राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh) और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने बारदाना, प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme ) और शराब मामले में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले उन्होंने राजनांदगांव के साहू सदन में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह में शिरकत की. साथ ही शिवनाथ वाटिका में भाजपा द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे.
वादे के विपरीत चरित्र दिखा रही प्रदेश सरकार
बारदाने को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बहुत सारे वादे किये थे. उन वादे के विपरीत अपना चरित्र सरकार दिखा रही है. बारदाना भी खरीद नहीं पा रही है. हर चीज का दोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रही है. मैं छत्तीसगढ़ का 15 साल मुख्यमंत्री था, एक दिन भी बारदाने का संकट आया क्या? यह सरकार डेढ़-2 साल में ही हांफने लगी है.
मितानिन से काम छीनकर करोड़पति ठेकेदार को दे दिया
20 हजार मितानिन रेडी टू ईट बनाती हैं. ये 5 साल से यह काम कर रही थीं. अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थीं. सरकार ने उसको भी छीन कर एक करोड़पति ठेकेदार को दे दिया. एक आदमी को ठेका देने और उससे पैसा लेने के लिए 20 हजार सहायता समूह का काम काम बंद करना यह बताता है कि इस सरकार की सोच कैसी है.
शराब ठेके के लिए सरकार के पास पैसा है, गरीबों के आवास के लिए नहीं...
बड़े-बड़े ठेकेदारों को लाकर रेडी टू ईट (Ready To Eat Food) खिला रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख 60 हजार गरीबों को आवास मिलना था. इससे 11 हजार करोड़ का लाभ छत्तीसगढ़ को होता, वह योजना वापस चली गई. क्योंकि राज्य सरकार के पास उसके लिए पैसा नहीं है. लेकिन सरकार के पास शराब पिलाने के लिए पैसा है. शराब के ठेके के लिए पैसा है. लेकिन गरीबों के आवास के लिए पैसे नहीं हैं. इस प्रकार की अजीब-अजीब योजना सरकार में चल रही है.
साहू समाज कर रहा सराहनीय कार्य...
इससे पहले अपने निर्धारित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि साहू समाज द्वारा निरंतर अच्छे कार्य किए जा रहे हैं युवक युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. साथ ही निःशुल्क एंबुलेंस सेवा सहित अन्य कार्य किये गए हैं, जो सराहनीय हैं.