राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. रमन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की. राज्य की बघेल सरकार पर पूर्व सीएम ने निशाना साधा.
शराब घोटाला पर कसा तंज: रमन सिंह ने कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में 80 प्लस सीटें जीतने के बयान पर पलटवार किया. रमन सिंह ने कहा," जिस प्रकार से भ्रष्टाचार का स्कोर बढ़ता जा रहा है, दो हजार करोड़ का अभी प्रमाणित हो चुका है. यह दो हजार करोड़ शराब घोटाला में ईडी प्रमाणित कर चुकी है. रेत घोटाला प्रमाणित होता जा रहा है. 600 करोड़ चावल घोटाले में सामने आया है. भ्रष्टाचार में भूपेश बघेल कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. मुझे लग रहा है कि चुनाव में भी इस बार छत्तीसगढ़ की जनता उनको दोबारा पुरानी जगह पर बैठा देगी."
वॉल पेंटिंग कर साधा जा रहा जनसंपर्क: रमन सिंह ने कहा, "भाजपा द्वारा वॉल पेंटिंग का काम किया जा रहा है. ये हमारे जनसंपर्क का एक जरिया है. पूरे प्रदेश में तेजी से भाजपा जनसंपर्क कर लोगों के बीच जा रही है. इसमें गांव-गांव में और खास करके हर बूथ में वॉल पेंटिंग का काम किया जा रहा है."
चुनावी मोड में नेता: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी नेता चुनावी मोड में आ गए हैं. छत्तीसगढ़ में साल 2023 के अंतिम में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर लगातार राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इस बीच भाजपा और कांग्रेस लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं भी सुन रही है. रमन सिंह भी लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क साध रहे हैं. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति भी भाजपा तैयार कर रही है.