ETV Bharat / state

राजनांदगांंव में स्पीकर ने लगाया जनता दरबार - Janata Darbar

Raman Singh organized Janata Darbar राजनांदगांव दौरे पर स्पीकर रमन सिंह लगातार लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. विधायक कार्यालय में आज पेयजल की समस्या को लेकर लोग पहुंचे थे. रमन सिंह ने लोगों से कहा कि वो जल्द ही कलेक्टर से मिलकर पेयजल समस्या का समाधान करेंगे.

Janata Darbar in Rajnandgaon
राजनांदगांंव में स्पीकर ने लगाया जनता दरबार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 10:33 PM IST

राजनांदगांंव में स्पीकर ने लगाया जनता दरबार

राजनांदगांव: विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव सीट से विधायक चुने गए रमन सिंह अपने जिले के दौरे पर हैं. जिले के दौरे पर स्पीकर रमन सिंह लगातार लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. अपने विधायक कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को सुलझा रहे हैं. शुक्रवार को भी बड़ी संंख्या में लोग रमन सिंह के पास पहुंचे. लोगों की शिकायत थी कि नल जल योजना को लेकर अभी भी काम लटका पड़ा है. अधूरा पड़ा होने के चलते लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया नहीं हो रहा है. स्पीकर ने लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. रमन सिंह ने कहा कि कलेक्टर को बुलाकर जल्द ही वो एक बैठक करेंगे. बैठक के माध्यम से पता चलेगा कि नल जल योजना में कहां दिक्कत आ रही है और क्यों काम फंसा पड़ा है.

भ्रष्टाचार पर सख्त रमन सिंह: मीडिया से बातचीत में रमन सिंह ने कहा कि बीते पांच सालों में भ्रष्टाचार की सीमाएं कांग्रेस ने लांघ दी थी. विकास के सारे काम बीते पांच सालों से ठप पड़े थे. विकास का काम रुकने से लोगों को दिक्कते आ रही थीं. रमन सिंह ने कहा कि अब बीजेपी की सरकार है. भ्रष्टाचार पर हम जीरो टॉलरेंस रखते हैं. विकास का काम जो रुका पड़ा था अब हमारी प्राथमिकता है कि वो जल्द से जल्द पूरा हो.

लोगों ने बताई स्थानीय समस्याएं: रमन सिंह ने कहा कि पांच सालों से राजनांदगांव में विकास का काम अवरुद्ध पड़ा था. बीजेपी की सरकार आते ही विकास का काम चालू हो गया है. जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद जताई जा रही है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के लोग फुल रिचार्ज हैं. पार्टी आलाकमान ने भी कहा है कि छत्तीसगढ़ में इस बार पार्टी 9 सीटों से संतोष करने वाली नहीं है. पार्टी ने इस बार सभी 11 सीटों पर जीत का फुल प्रूफ प्लान बनाया है.

राजनांदगांव से भिलाई पहुंचे रमन सिंह: भिलाई में पोलो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे रमन सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. फाइनल में केरल की टीम को हराकर जीतने वाली छत्तीसगढ़ की टीम को सम्मानित किया. रमन सिंह ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है और हम फिट भी रहते हैं. रमन सिंह ने इस मौके पर विजेती खिलाड़ियों का ट्राफी देकर सम्मानित भी किया.

सूरजपुर में मकान मालिक बना जल्लाद किराएदार को उतारा मौत के घाट
अजय चंद्राकर को मंत्री नहीं बनाने पर पूर्व सीएम बघेल ने ली चुटकी, कहा- "सदमे से वे उबर गए क्या"
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बाघ ने किया युवक पर हमला

राजनांदगांंव में स्पीकर ने लगाया जनता दरबार

राजनांदगांव: विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव सीट से विधायक चुने गए रमन सिंह अपने जिले के दौरे पर हैं. जिले के दौरे पर स्पीकर रमन सिंह लगातार लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. अपने विधायक कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को सुलझा रहे हैं. शुक्रवार को भी बड़ी संंख्या में लोग रमन सिंह के पास पहुंचे. लोगों की शिकायत थी कि नल जल योजना को लेकर अभी भी काम लटका पड़ा है. अधूरा पड़ा होने के चलते लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया नहीं हो रहा है. स्पीकर ने लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. रमन सिंह ने कहा कि कलेक्टर को बुलाकर जल्द ही वो एक बैठक करेंगे. बैठक के माध्यम से पता चलेगा कि नल जल योजना में कहां दिक्कत आ रही है और क्यों काम फंसा पड़ा है.

भ्रष्टाचार पर सख्त रमन सिंह: मीडिया से बातचीत में रमन सिंह ने कहा कि बीते पांच सालों में भ्रष्टाचार की सीमाएं कांग्रेस ने लांघ दी थी. विकास के सारे काम बीते पांच सालों से ठप पड़े थे. विकास का काम रुकने से लोगों को दिक्कते आ रही थीं. रमन सिंह ने कहा कि अब बीजेपी की सरकार है. भ्रष्टाचार पर हम जीरो टॉलरेंस रखते हैं. विकास का काम जो रुका पड़ा था अब हमारी प्राथमिकता है कि वो जल्द से जल्द पूरा हो.

लोगों ने बताई स्थानीय समस्याएं: रमन सिंह ने कहा कि पांच सालों से राजनांदगांव में विकास का काम अवरुद्ध पड़ा था. बीजेपी की सरकार आते ही विकास का काम चालू हो गया है. जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद जताई जा रही है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के लोग फुल रिचार्ज हैं. पार्टी आलाकमान ने भी कहा है कि छत्तीसगढ़ में इस बार पार्टी 9 सीटों से संतोष करने वाली नहीं है. पार्टी ने इस बार सभी 11 सीटों पर जीत का फुल प्रूफ प्लान बनाया है.

राजनांदगांव से भिलाई पहुंचे रमन सिंह: भिलाई में पोलो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे रमन सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. फाइनल में केरल की टीम को हराकर जीतने वाली छत्तीसगढ़ की टीम को सम्मानित किया. रमन सिंह ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है और हम फिट भी रहते हैं. रमन सिंह ने इस मौके पर विजेती खिलाड़ियों का ट्राफी देकर सम्मानित भी किया.

सूरजपुर में मकान मालिक बना जल्लाद किराएदार को उतारा मौत के घाट
अजय चंद्राकर को मंत्री नहीं बनाने पर पूर्व सीएम बघेल ने ली चुटकी, कहा- "सदमे से वे उबर गए क्या"
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बाघ ने किया युवक पर हमला
Last Updated : Jan 5, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.