राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुधवार को राजनांदगांव का दौरा किया. रमन सिंह राजनांदगांव जिला भाजपा कार्यालय में हुए प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. भाजपा प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन 15 विषय पर चर्चा हुई. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ''हम विधानसभा चुनाव 2023 की चुनौतियों के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर और जमीनी लेवल पर तैयार कर रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में पूरी ताकत से भाजपा कार्यकर्ता मैदान में उतरें.''
मिशन 2023 की तैयारी: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दावा किया है कि 2023 के चुनाव में भाजपा सत्ता में वापस लौटेगी. रमन सिंह ने कहा ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में काम कर रहे हैंं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 190 करोड़ लोगों को वैक्सीन की सुविधा दिलवाई. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए कोरोकाल में खाने की व्यवस्था कराई. पूरे देश में 45 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए. 11 करोड़ से अधिक शौचालयों की व्यवस्था कराई गई. छह करोड़ लोगों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई गई. जल जीवन मिशन के तहत और आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ. 5 लाख तक की राशि के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आयकर छापे पर गर्माई सियासत, बीजेपी ने सीएम बघेल से मांगा इस्तीफा
रमन सिंह ने भूपेश बघेल से मांगा इस्तीफा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''आईटी डिपार्टमेंट द्वारा मुख्यमंत्री के करीबी लोगों पर छापा मारा गया है. कई सौ करोड़ रुपए के दस्तावेज जब्त हुए हैं. उत्तर प्रदेश, असम चुनाव, खैरागढ़ चुनाव सहित अन्य जगहों पर भी अवैध रूप से पैसे भेजे गए. लगातार भ्रष्टाचार हो रहे हैं. भ्रष्टाचार साबित भी हो रहा है. इसीलिए मैंने मांग की है कि मुख्यमंत्री को 1 मिनट भी अपने पद में रहने का अधिकार नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.''