राजनांदगांवः रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और इस मौके पर भाइयों का मिठाइयों से मुंह मीठा भी कराती हैं. इस पर्व को लेकर मिठाइयों के कारोबारी हर साल बड़ी तैयारी करते हैं. वह अपने-अपने मिष्ठान भंडारों को अलग-अलग वैरायटी की मिठाइयों से सजा देते हैं और इस एक दिन के ही इस पर्व पर कई कारोबारी लाखों तक के व्यवसाय कर ले जाते हैं. राजनांदगांव शहर में दुकानों पर उपलब्ध मिठाइयों की गुणवत्ता परखने के लिए खाद्य विभाग ने एक बार फिर से अपनी दबिश शुरू कर दी है. विभागीय स्तर पर सैंपल जांच के लिए उसे लैब भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
Rakshabandhan 2021: राखियों से गुलजार हुआ बाजार, दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार
दोषियों पर कार्रवाई होने तक हर साल ठगी के शिकार हो जाते हैं उपभोक्ताः
राजनांदगांव शहर में मिठाई की दुकानों पर पिछले सालों में भी भारी मात्रा में मिलावटखोरी की शिकायत मिलती रही है. खाद्य विभाग दुकानों से सैंपल लेकर उसकी जांच के लिए लैब भी भेजता रहा है. लेकिन सैंपल की जांच रिपोर्ट आने, मिलावटखोरी की पुष्टि होने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही दुकानों की मिठाइयां उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंच चुकी होती हैं. ऐसे में उपभोक्ता हर बार खुद को ठगा महसूस करते हैं. इस क्रम में रक्षाबंधन पर्व से पहले एक बार फिर से दुकानों पर उपलब्ध मिठाइयों की गुणवत्ता परखने के लिए खाद्य विभाग ने अपनी दबिश शुरू कर दी है. मिठाई की दुकानों से नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं. इन नमूनों को मिलावट की जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. इस कार्रवाई से फिलहाल मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है.