ETV Bharat / state

केबीसी हॉट सीट पर नजर आएंगी वेटलिफ्टर नेशनल खिलाड़ी कोमल गुप्ता - केबीसी हॉट सीट

राजनांदगांव के जय भवानी व्यायाम शाला की राष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ी कोमल गुप्ता एक सितंबर को कौन बनेगा करोड़ पति शो में हॉट सीट पर नजर आएंगी. देश के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी. अप्रैल महीने में केबीसी में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कोमल को केबीसी से कॉल आया था. जिसके बाद से उन्हें बहुत से चयन प्रणाली से गुजरना पड़ा. कोमल शहर के बॉडी बिल्डर रवि गुप्ता की पुत्री है. Rajnandgaon Weightlifter Komal Gupta

Weightlifter National Player Komal Gupta
वेटलिफ्टर नेशनल खिलाड़ी कोमल गुप्ता
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:27 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव की वेटलिफ्टर नेशनल प्लेयर कोमल गुप्ता का चयन कौन बनेगा करोड़पति kBC के लिए हुआ है. 1 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी. कोमल गुप्ता ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन का हाथ ऐसे पकड़ा कि महानायक अमिताभ बच्चन भी चीख पड़े. कोमल की खेल से जुड़ी और बाहरी गतिविधियों का वीडियो केबीसी टीम ने जय भवानी व्यामशाला में शूट किया. कोमल गुप्ता के घर में भी माता-पिता के साथ उनका वीडियो बनाया गया. Rajnandgaon Weightlifter Komal Gupta

यह भी पढ़ें: National Sports Day 2022 उम्र के इस पड़ाव में भी ये महिलाएं दे रही फिटनेस का संदेश

कैसे पहुंची केबीसी: अप्रैल महीने में केबीसी में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कुमारी कोमल गुप्ता को केबीसी से कॉल आया था. जिसके बाद उन्हें बहुत से चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. कोमल गुप्ता वेटलिफ्टिंग की खिलाड़ी हैं. उनके पिता रवि गुप्ता ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया. केबीसी में चयन होने के बाद वे भोपाल गई, जहां उन्होंने सारे प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी जगह केबीसी में सुनिश्चित की कोमल गुप्ता अनेकों बार राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल ला चुकी है.

केबीसी में पहुंचना एक सपना था: वेटलिफ्टर नेशनल प्लेयर कोमल गुप्ता ने बताया कि " केबीसी से लौटकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. 1 सितंबर को मेरा एपिसोड आने वाला है. उन्होंने यह एपिसोड देखने की भी अपील की. केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचना उनके लिए एक सपने के जैसा ही था. यह सफर भी एक छोटे से शहर में रहने वालों के लिये कठिन होता है. लेकिन हिम्मत नहीं हारना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए. मेगास्टार अमिताभ बच्चन का हाथ ऐसे पकड़ा की चीख पड़े. मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता चंद्रकला गुप्ता और पिता रवि गुप्ता और गुरुजनों को देना चाहूंगी. जिन्होंने समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन किया है.


कोमल की माता ने क्या बोली: कोमल की माता चंद्रकला गुप्ता ने बताया कि " मेरी बेटी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिली. मुझे बहुत अच्छा लगा. केबीसी टीम हमारे घर पर आयी थी और उन्होंने शूटिंग की. यह शूटिंग 3 दिनों तक चली. अभी मेरी बेटी शो में आने वाली है. जिसकी मुझे बहुत ज्यादा खुशी है. उन्होंने आगे कोमल के खेल को लेकर बताया कि ज्यादातर लड़कियां इस खेल में नहीं जाती है. लेकिन हमारी बेटी ने खेल में भी हमारा नाम रोशन किया है. केबीसी में भी जाकर हमें गर्वान्वित किया है. कोमल के पिता ने हमेशा कोमल को सहयोग और स्पोर्ट किया है. हमारे यहां लड़की और लड़के में कभी भेदभाव नहीं किया जाता. यह तो खेल है इसमें सभी को भाग लेना चाहिए. हमारी कामना है कि लड़कियों का भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे."

राजनांदगांव: राजनांदगांव की वेटलिफ्टर नेशनल प्लेयर कोमल गुप्ता का चयन कौन बनेगा करोड़पति kBC के लिए हुआ है. 1 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी. कोमल गुप्ता ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन का हाथ ऐसे पकड़ा कि महानायक अमिताभ बच्चन भी चीख पड़े. कोमल की खेल से जुड़ी और बाहरी गतिविधियों का वीडियो केबीसी टीम ने जय भवानी व्यामशाला में शूट किया. कोमल गुप्ता के घर में भी माता-पिता के साथ उनका वीडियो बनाया गया. Rajnandgaon Weightlifter Komal Gupta

यह भी पढ़ें: National Sports Day 2022 उम्र के इस पड़ाव में भी ये महिलाएं दे रही फिटनेस का संदेश

कैसे पहुंची केबीसी: अप्रैल महीने में केबीसी में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कुमारी कोमल गुप्ता को केबीसी से कॉल आया था. जिसके बाद उन्हें बहुत से चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. कोमल गुप्ता वेटलिफ्टिंग की खिलाड़ी हैं. उनके पिता रवि गुप्ता ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया. केबीसी में चयन होने के बाद वे भोपाल गई, जहां उन्होंने सारे प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी जगह केबीसी में सुनिश्चित की कोमल गुप्ता अनेकों बार राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल ला चुकी है.

केबीसी में पहुंचना एक सपना था: वेटलिफ्टर नेशनल प्लेयर कोमल गुप्ता ने बताया कि " केबीसी से लौटकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. 1 सितंबर को मेरा एपिसोड आने वाला है. उन्होंने यह एपिसोड देखने की भी अपील की. केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचना उनके लिए एक सपने के जैसा ही था. यह सफर भी एक छोटे से शहर में रहने वालों के लिये कठिन होता है. लेकिन हिम्मत नहीं हारना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए. मेगास्टार अमिताभ बच्चन का हाथ ऐसे पकड़ा की चीख पड़े. मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता चंद्रकला गुप्ता और पिता रवि गुप्ता और गुरुजनों को देना चाहूंगी. जिन्होंने समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन किया है.


कोमल की माता ने क्या बोली: कोमल की माता चंद्रकला गुप्ता ने बताया कि " मेरी बेटी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिली. मुझे बहुत अच्छा लगा. केबीसी टीम हमारे घर पर आयी थी और उन्होंने शूटिंग की. यह शूटिंग 3 दिनों तक चली. अभी मेरी बेटी शो में आने वाली है. जिसकी मुझे बहुत ज्यादा खुशी है. उन्होंने आगे कोमल के खेल को लेकर बताया कि ज्यादातर लड़कियां इस खेल में नहीं जाती है. लेकिन हमारी बेटी ने खेल में भी हमारा नाम रोशन किया है. केबीसी में भी जाकर हमें गर्वान्वित किया है. कोमल के पिता ने हमेशा कोमल को सहयोग और स्पोर्ट किया है. हमारे यहां लड़की और लड़के में कभी भेदभाव नहीं किया जाता. यह तो खेल है इसमें सभी को भाग लेना चाहिए. हमारी कामना है कि लड़कियों का भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.