राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर चोरों को किया. गिरफ्तार आरोपियों ने राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद और बेमेतरा इन 4 जिलों में चोरी की घटना को इन चोरों ने अंजाम दिया है.police exposed inter district thief gang अनोखे तरीके से चोरी की घटना को इन चोरों ने अंजाम दिया था.
आरोपी कार से रेकी करते थे: आरोपी कार और ट्रक लेकर चोर पहुंचते थे घटनास्थल. जहां चोरों आरोपी कार से रेकी करते थे. जिसके बाद रात में कार और माजदा लेकर यह चोर पहुंचते थे.police exposed inter district thief gang टायर दुकान से पूरे टायर को चुराकर ट्रक में डाल दिया जाता था. उसी प्रकार कार और ट्रक लेकर चोरी की घटना को अंजाम देनते थे. सामान को भारी मात्रा में इसी ट्रक में लादकर चोर वहां से फरार हो जाते थे.
सजा काटने के दौरान इन छह आरोपी एक साथ मिले थे: जेल में सजा काटने के दौरान इन छह आरोपी एक साथ मिले थे.rajnandgaon news update उन्होंने जेल से निकलने के बाद प्लान बनाया. इन सभी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जहां पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात चोरी की कार और अन्य बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 30 हजार बताई गई है. आरोपियों ने रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था.police exposed inter district thief gang राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी आरोपियों द्वारा चोरी की गई थी. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने इन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा आज किया गया.
फिल्मी अंदाज में कार और मालवाहक लेकर पहुंचते थे:इस चोर गिरोह का सरगना अजय जैन है. चोरी का प्लान और फिल्मी अंदाज में कार और मालवाहक लेकर पहुंचते थे. चोरी की घटना को अंजाम देने साथ ही गैस कटर लेकर चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. गैस कटर से शटर और ताले काटे जाते थे.rajnandgaon news update साथी सतीर तरीके से चोरी को अंजाम देने के बावजूद भी यह चोर पुलिस से नहीं बच सके.police exposed inter district thief gang राजनांदगांव के कोतवाली थाना पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सामान बरामद कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.