राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में मॉनसून के दौरान जमकर बारिश हो रही है. वहीं कई जिलों में नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ने से हादसे की भी खबरें आ रही हैं.इसी कड़ी में शिवनाथ नदी पर बने मोहरा पुल से पानी खतरे की निशान से ऊपर बह रहा है. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे हैं.
पुल के बीच फंसा वाहन : तेज पानी के बहाव में कोई भी वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकता है. सोमवार सुबह पुल के ऊपर से एक्टिवा सवार ने पार होने की कोशिश की .जिसके बाद उसकी गाड़ी बीच पुल पर ही बंद हो गई. लेकिन वक्त रहते लोगों ने एक्टिवा सवार को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया. इन घटनाओं के बाद भी प्रशासन ने अब तक मोहरा पुल के ऊपर किसी भी तरह का कोई सुरक्षा बोर्ड नहीं लगाया है.
''शिवनाथ नदी में 12000 क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा गया. जब भी इतनी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जाता है तो आंशिक बाढ़ की स्थिति पैदा होती है.वर्तमान हालात में लगातार पानी बढ़ रहा है.सुबह हमें सूचना मिली कि लोग पानी के आसपास घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और बैरिकेडिंग की गई है.'' अरुण वर्मा,एसडीएम
GPM News : स्टॉप डैम के लिए तोड़ा गया तालाब, हजारों लीटर पानी बर्बाद |
गरियाबंद में करोड़ों की दो सिंचाई योजनाएं फेल |
GPM News: मछली पकड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने तोड़ा तालाब का मेढ़ |
बारिश के मौसम में लोग अक्सर घूमने के चक्कर में खतरा मोल लेते हैं. मोहरा पुल में भी लोग घूमने आ रहे हैं. इस दौरान जान जोखिम में डालकर पुल पार करने का खतरा लोग उठा रहे हैं. इन्हें नहीं मालूम इनकी छोटी सी गलती किस तरह से इनके लिए भारी पड़ सकती है.