राजनांदगांव: जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी अपने एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां अमित जोगी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. अमित जोगी ने कहा कि, "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको बीजेपी और कांग्रेस ने ठगा नहीं." इसके साथ ही जेसीसीजे प्रमुख ने 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही.
90 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी जोगी कांग्रेस: पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि "मेरे पिता ने बड़ी मेहनत से ये पार्टी बनाई है. हमारी पार्टी मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी है.15 साल भाजपा और 5 साल कांग्रेस को प्रदेश के लोगों ने मौका दिया. अब हमारी बारी है और जनता इस बार हमें चुनेगी. हमारी पार्टी प्रदेश के 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हमारी पार्टी और दूसरी पार्टी के लोग आते-जाते रहते हैं. जो गए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं. जो आ रहे हैं उनको भी मेरी शुभकामनाएं हैं. भाजपा और कांग्रेस के टिकट की घोषणा के बाद ही हम रणनीति बनाकर हमारी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.
बीजेपी और कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया है. ऐसा कोई सगा नहीं जिसको बीजेपी और कांग्रेस ने ठगा नहीं. -अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, जेसीसीजे
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बीच सभी राजनीतिक दल एक्टिव हैं. सभी पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर उन्हें अपने पाले में लेने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच जोगी कांग्रेस ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.