राजनांदगांवः पुलिस और आम जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिस के तहत राजनांदगांव जिले के तोतलभर्री मे जन चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दुर्ग रेंज के IG विवेकानंद सिन्हा, DM तारण प्रकाश सिन्हा, SP डी. श्रवण कुमार के अलावा दूसरे अधिकारी, उइके सरपंच और बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की. इस कार्यक्रम में पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर चर्चा किया गया.
कम्युनिटी पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करना था. कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच ने गांव में मोबाइल टावर न होने की समस्या बताया. कहा की इससे बच्चों की आनलाइन शिक्षा प्रभावित हो रही है. IG विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि पुलिस द्वारा आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना रहा. खेती-बारी के सीजन में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिती को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की. कहा कि मोबाईल टावर की समस्या प्रशासन से मिलकर हल करने का प्रयास किया जायेगा. ताकि बच्चों की आनलाइन शिक्षा बाधित न हो सके.
DM बोले- जनता की तकलीफ दूर करने पर हो रहा बड़ा कामः
कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप वनांचल क्षेत्रों में विश्वास, विकास और सुरक्षा नीति के तहत आम जनता तक पहुंच कर सीधा संवाद किया जा रहा है. उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों पहुंचाए जाने का दावा किया. इधर, आयोजित इस जन-चौपाल कार्यक्रम में खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल किट का वितरण किया गया. इसी तरह महिलाओं एवं आन्य आम जनों को आकर्षक उपहार भेट किया गया.