राजनांदगांव: जिले के किसानों ने किसान महासंघ के बैनर तले शनिवार को रैली निकालकर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. रैली के माध्यम से सरकार को 2 साल का बोनस देने और संपूर्ण कर्जमाफी के वादे को याद दिलाते हुए 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी शुरू करने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान किसानों ने शहर में रैली निकालकर राज्य सरकार पर किसानों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप भी लगाया है.
बता दें कि किसान महासंघ के बैनर तले किसानों ने पहले ही रैली के माध्यम से राज्य की कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी थी, किसानों का कहना है कि सरकार को धान खरीदी में किसानों को 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य देना होगा. ऐसा नहीं होने पर किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक धान खरीदी केवल 1815 मूल्य पर ही है.
किसानों के साथ भेदभाव
किसान महासंघ के अध्यक्ष सुदेश टीकम का कहना है कि राज्य सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है और खबरदार रैली के माध्यम से किसानों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है. किसानों की मांग है कि 2 साल का बोनस दिया जाए. वहीं निजी बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों का कर्ज भी माफ किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संपूर्ण कर्जमाफी की बात कहती है, लेकिन यह बात पूरी तरीके से खोखली साबित हो रही है.
कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया
किसान महासंघ के जिला अध्यक्ष सुदेश टीकम ने धान खरीदी को लेकर भी राज्य की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि सोसायटिओं में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले सरकार ने रकबा कम कर दिया और अब धान खरीदी को लेकर रोजाना नए -नए आदेश जारी कर रही है. इसके चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों का रकबा कम कर दिया गया है. अगर इसे जल्द से जल्द दुरुस्त नहीं किया जाएगा, तो वे अधिकारियों के खिलाफ सीधे तौर पर एफआईआर करवाएंगे.