राजनंदगांव : लॉकडाउन 5 शुरू होने के बाद रविवार को पहली बार कलेक्टर टी के वर्मा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ डोंगरगढ़ पहुंचे. जहां उनसे विश्राम गृह में कांग्रेस विधायक भुनेश्वर बघेल और व्यापारियों ने मुलाकात की. व्यापारियों ने लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानियों के बारे में बताया और राहत की मांग की.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके तहत जरूरी सामान को छोड़ अन्य सभी प्रकार की सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं. लंबे समय से लॉकडाउन होने की वजह से लोगों के सामने आर्थिक परेशानियां खड़ी होने लगी हैं, जिसे देखते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल ने व्यापारियों और मजदूरों के हितों के लिए राहत देने की मांग की है.
लॉकडाउन के कारण खड़ी हुई आर्थिक समस्या
व्यापारियों ने कहा कि 22 मार्च से दुकानें बंद है. बीच में थोड़ी राहत दी गई, लेकिन शहर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद 62 दिनों से मार्केट पूरी तरह से बंद है. अब उनके सामने परिवार चलाने के लिए समस्या आ रही है. खासकर छोटे व्यापारियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ दिनों में खरीफ फसल की बुवाई शुरू होने वाली है, जिसकी तैयारी में किसान जुट गए हैं. कृषि केंद्र नहीं खुलने से बीज, खाद और अन्य सामान के लिए उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.
कंटेनमेंट जोन के कारण फिलहाल राहत नहीं
व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर टी के वर्मा ने कहा है कि फिलहाल डोगरगढ़ कंटेनमेंट जोन के दायरे में है और सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मार्केट को नहीं खोल सकते. कंटेनमेंट की मियाद पूरी होने के बाद ही खोलने की अनुमति दी जाएगी. फिलहाल व्यापारियों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई है. साथ ही कलेक्टर ने सोमवार से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों का प्लेटफार्म पर ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.