राजनांदगांव: कांग्रेस सरकार को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेश भर में सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारी किसानों के हक की आवाज उठाने में तकरीबन डेढ़ घंटा लेट पहुंचे.
किसानों की बात उठाने के लिए बीजेपी के जिला संगठन ने कलेक्टोरेट के ठीक सामने फ्लाईओवर के नीचे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस प्रदर्शन में गिनती के कार्यकर्ता शामिल हुए.
15 नवंबर से खरीदी शुरू करने की मांग
धरना प्रदर्शन को संबोधित करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक शर्मा का कहना है कि राज्य सरकार को 15 नवंबर से ही धान खरीदी शुरू करनी चाहिए ताकि किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़े. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार पर झूठा आरोप मढ़ रही है. केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों से चावल खरीदने के लिए एक नीति बनाई है. इसके तहत चावल की खरीदी की जाती है.
राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भाजपा के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार से किसानों की धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू करने किसानों को बोनस देने और समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने जैसी मांगों को लेकर राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.