ETV Bharat / state

राजनांदगांव कलेक्टर का जनता के नाम संदेश, कहा- 'सावधानी और संयम से जीतेंगे कोरोना की लड़ाई'

राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हर दिन कई केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कलेक्टर ने जिले की जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि संयम और सावधानी से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है.

rajnandgao collector, topeshwar verma
टोपेश्वर वर्मा, राजनांदगांव कलेक्टर
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:15 PM IST

राजनांदगांव: शहर की स्थिति कोरोना वायरस संक्रमण के कारण काफी खराब हो चुकी है. लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन हालात को सुधारने में लगा हुआ है. इस बीच कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले की जनता से इस कठिन समय में सावधानी और संयम बरतने की अपील की है. वर्मा ने अपने अपील में कहा कि कोरोना से डरने की बजाए लड़ने की जरूरत है. संयम और सावधानी से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है और स्वयं को,परिवार को, समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है

कलेक्टर वर्मा ने राजनांदगांव शहर में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि, वे अत्यावश्यक कार्य के बिना घरों से न निकलें. कोरोना संक्रमण को रोकना हम सब की सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी है. समाज के हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करना होगा. प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जनता को इस महामारी से बचाने के लिए पूरी लगन और मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे स्वास्थ्यकर्मी, मासूम ने उतारी मां की आरती

उन्होंने कहा कि कई बार देखने को मिलता है कि लोग बिना वजह घूमते रहते हैं. कोरोना संक्रमण का फैलाव गांवों, शहरों सभी तरफ हो रहा है. कोरोना संक्रमण समाज में फैलता जा रहा है. ऐसे में समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है. जनता की समझदारी और जिम्मेदारी से कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.

कंट्रोल रूम में करें संपर्क
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर कोरोना को हराने के लिए हर तरह की तैयारी की गई है. जनता को शासन-प्रशासन का सहयोग कराना चाहिए. कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी भी व्यक्ति को थोड़ा बहुत भी कोरोना का लक्षण समझ आता है, तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07744-224084 पर संपर्क कर सकते हैं. वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के लिए प्रोटोकाल बनाए गए हैं. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने-बंद करने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. व्यापारियों को भी प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए.

पढ़ें-ALERT: कोरोना संक्रमित होटल संचालक बेचता रहा समोसा, इलाके में हड़कंप


आम लोगों के सहयोग से ही मिलेगी कोरोना से लड़ाई में जीत

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना सबसे जरूरी है. बहुत जरूरी काम से लोग घर से निकले तो मास्क जरूर लगाएं. शासन-प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आम लोगों को जागरूक करने तरह-तरह के उपाए किए जा रहे हैं. आम जनता के सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम निश्चित रूप से सफल होंगे.

राजनांदगांव: शहर की स्थिति कोरोना वायरस संक्रमण के कारण काफी खराब हो चुकी है. लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन हालात को सुधारने में लगा हुआ है. इस बीच कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले की जनता से इस कठिन समय में सावधानी और संयम बरतने की अपील की है. वर्मा ने अपने अपील में कहा कि कोरोना से डरने की बजाए लड़ने की जरूरत है. संयम और सावधानी से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है और स्वयं को,परिवार को, समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है

कलेक्टर वर्मा ने राजनांदगांव शहर में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि, वे अत्यावश्यक कार्य के बिना घरों से न निकलें. कोरोना संक्रमण को रोकना हम सब की सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी है. समाज के हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करना होगा. प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जनता को इस महामारी से बचाने के लिए पूरी लगन और मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे स्वास्थ्यकर्मी, मासूम ने उतारी मां की आरती

उन्होंने कहा कि कई बार देखने को मिलता है कि लोग बिना वजह घूमते रहते हैं. कोरोना संक्रमण का फैलाव गांवों, शहरों सभी तरफ हो रहा है. कोरोना संक्रमण समाज में फैलता जा रहा है. ऐसे में समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है. जनता की समझदारी और जिम्मेदारी से कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.

कंट्रोल रूम में करें संपर्क
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर कोरोना को हराने के लिए हर तरह की तैयारी की गई है. जनता को शासन-प्रशासन का सहयोग कराना चाहिए. कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी भी व्यक्ति को थोड़ा बहुत भी कोरोना का लक्षण समझ आता है, तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07744-224084 पर संपर्क कर सकते हैं. वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के लिए प्रोटोकाल बनाए गए हैं. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने-बंद करने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. व्यापारियों को भी प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए.

पढ़ें-ALERT: कोरोना संक्रमित होटल संचालक बेचता रहा समोसा, इलाके में हड़कंप


आम लोगों के सहयोग से ही मिलेगी कोरोना से लड़ाई में जीत

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना सबसे जरूरी है. बहुत जरूरी काम से लोग घर से निकले तो मास्क जरूर लगाएं. शासन-प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आम लोगों को जागरूक करने तरह-तरह के उपाए किए जा रहे हैं. आम जनता के सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम निश्चित रूप से सफल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.