राजनांदगांव: जिले में आज मौसम ने अचानक करवट ली. तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई. डोंगरगढ़ में बारिश और आंधी की वजह से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छत उड़ गई. स्कूल के मेन द्वार, पोर्च और प्राचार्य कक्ष के साथ ही लगे कंप्यूटर कक्ष की छत के सभी टीन शेड उखड़ गए.
दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार, अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना
छत से पानी टपकते देख शिक्षक और कर्मचारियों ने आनन-फानन में कमरे में रखी पाठ्य सामग्री और सभी कंप्यूटर को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अब भी निर्माण कार्य जारी है. थोड़ी सी हवा और पानी में इस तरीके से टीन शेड के उड़ने से कई सवाल उठ रहे हैं. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय का लगभग 2 करोड़ रूपए की लागत से पुनर्निर्माण का काम जारी है.