ETV Bharat / state

इलेक्शन स्पेशल: कांग्रेस के 8वीं पास के सामने BJP के LLB, इतने हैं 'मालदार'

आठवीं पास कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू जहां 12 एकड़ खेत के मालिक हैं. संतोष पांडे भी करोड़ों के आसामी हैं

भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे और कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 8:08 PM IST

राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के दोनों ही प्रत्याशी अब मैदान में उतर चुके हैं. आठवीं पास कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू जहां 12 एकड़ खेती के मालिक हैं, वहीं एलएलबी पास भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे भी करोड़ों के आसामी हैं.


दोनों ही प्रत्याशियों के पास चल-अचल संपत्ति की भरमार है. कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने शपथ पत्र में बताया है कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़े हुए हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे बीए. एलएलबी हैं. पांडे ने अपनी वकालत किशोरी लाल सूट विधि महाविद्यालय से की है.

वीडियो


इतनी है भोलाराम साहू की संपत्ति
कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने बीते साल में 373537 रुपए का आयकर दाखिल किया है. उनके पास 221500 नकद राशि मौजूद है. वहीं पत्नी के पास 71750 रुपए नकद उपलब्ध है. इसके अलावा भोलाराम साहू के पास दो स्कॉर्पियो कार और एक ट्रैक्टर-ट्राली भी है.


कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू 100 ग्राम सोने के मालिक भी हैं. जिसका बाजार मूल्य लगभग 320000 रुपए बताया जा रहा है. पत्नी के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना है, जिसका बाजार मूल्य 480000 रुपए आंका गया है. कुल मिलाकर भोलाराम साहू के पास 36 लाख 69598 रुपए की संपत्ति है. पत्नी के पास भी 572750 रुपए की संपत्ति है. इसके अलावा 12.51 एकड़ कृषि भूमि के भी वे मालिक हैं.


खेती और किराया है संतोष के आय का जरिया
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 531876 रुपए का आयकर दाखिल किया है. उनकी आय प्रमुख रूप से कृषि और किराया से है. वहीं संयुक्त संपत्ति के रूप में वह बड़ी अचल संपत्ति के मालिक भी हैं. उनके पास 520850 रुपए नकद है, वहीं पत्नी के पास 440000 रुपए नकद हैं. पांडे के पास 500 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 330000 रुपए है.


संतोष पांडे की पत्नी के पास 350 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 1155000 रुपए है. साथ ही 5 किलो चांदी भी उनके पास उपलब्ध है. इसके अलावा चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिल होने की बात उन्होंने शपथ पत्र में बताई है. संतोष की ग्राम दारगांव में बड़े भाई संदीप के साथ संयुक्त संपत्ति और 84 एकड़ कृषि भूमि है. सहसपुर लोहारा में 52 स्क्वॉयर फीट गैर कृषि भूमि भी उपलब्ध है. कवर्धा में भाई सत्य नारायण पांडे के साथ भी तीन मंजिला मकान भी है.

राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के दोनों ही प्रत्याशी अब मैदान में उतर चुके हैं. आठवीं पास कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू जहां 12 एकड़ खेती के मालिक हैं, वहीं एलएलबी पास भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे भी करोड़ों के आसामी हैं.


दोनों ही प्रत्याशियों के पास चल-अचल संपत्ति की भरमार है. कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने शपथ पत्र में बताया है कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़े हुए हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे बीए. एलएलबी हैं. पांडे ने अपनी वकालत किशोरी लाल सूट विधि महाविद्यालय से की है.

वीडियो


इतनी है भोलाराम साहू की संपत्ति
कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने बीते साल में 373537 रुपए का आयकर दाखिल किया है. उनके पास 221500 नकद राशि मौजूद है. वहीं पत्नी के पास 71750 रुपए नकद उपलब्ध है. इसके अलावा भोलाराम साहू के पास दो स्कॉर्पियो कार और एक ट्रैक्टर-ट्राली भी है.


कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू 100 ग्राम सोने के मालिक भी हैं. जिसका बाजार मूल्य लगभग 320000 रुपए बताया जा रहा है. पत्नी के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना है, जिसका बाजार मूल्य 480000 रुपए आंका गया है. कुल मिलाकर भोलाराम साहू के पास 36 लाख 69598 रुपए की संपत्ति है. पत्नी के पास भी 572750 रुपए की संपत्ति है. इसके अलावा 12.51 एकड़ कृषि भूमि के भी वे मालिक हैं.


खेती और किराया है संतोष के आय का जरिया
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 531876 रुपए का आयकर दाखिल किया है. उनकी आय प्रमुख रूप से कृषि और किराया से है. वहीं संयुक्त संपत्ति के रूप में वह बड़ी अचल संपत्ति के मालिक भी हैं. उनके पास 520850 रुपए नकद है, वहीं पत्नी के पास 440000 रुपए नकद हैं. पांडे के पास 500 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 330000 रुपए है.


संतोष पांडे की पत्नी के पास 350 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 1155000 रुपए है. साथ ही 5 किलो चांदी भी उनके पास उपलब्ध है. इसके अलावा चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिल होने की बात उन्होंने शपथ पत्र में बताई है. संतोष की ग्राम दारगांव में बड़े भाई संदीप के साथ संयुक्त संपत्ति और 84 एकड़ कृषि भूमि है. सहसपुर लोहारा में 52 स्क्वॉयर फीट गैर कृषि भूमि भी उपलब्ध है. कवर्धा में भाई सत्य नारायण पांडे के साथ भी तीन मंजिला मकान भी है.

Intro:राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के दोनों ही प्रत्याशी अब मैदान में उतर चुके हैं आठवीं पास कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू जहां 12 एकड़ खेती के मालिक हैं वही एलएलबी पास भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे भी करोड़ों के आसामी है. दोनों ही प्रत्याशियों के पास चल अचल संपत्ति की भरमार है. कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने शपथ पत्र में बताया है कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़े हुए हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ba.llb है पांडे ने अपनी वकालत किशोरी लाल सूट विधि महाविद्यालय से ही की है


Body:कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने बीते साल में ₹373537 का आयकर दाखिल किया है उनके पास ₹221500 नगद राशि मौजूद है वही पत्नी के पास ₹71750 नगद उपलब्ध है इसके अलावा भोलाराम साहू के पास दो स्कॉर्पियो कार और एक ट्रैक्टर-ट्राली भी है कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू 100 ग्राम सोने के मालिक भी हैं जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹320000 बताया जा रहा है पत्नी के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना है जिसका बाजार मूल्य ₹480000 आंका गया है कुल मिलाकर भोलाराम साहू के पास 36 लाख ₹69598 की संपत्ति है पत्नी के पास भी ₹572750 की शक्ल मूल्य संपत्ति है इसके अलावा 12.51 एकड़ कृषि भूमि के भी वे मालिक हैं.

खेती और किराया है संतोष के आय का जरिया
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में ₹531876 का आयकर दाखिल किया है उनकी प्रमुख रूप से कृषि तथा किराया से आए हैं वहीं संयुक्त संपत्ति के रूप में वह बड़ी अचल संपत्ति के मालिक भी हैं उनके पास ₹520850 नगद है वही पत्नी के पास ₹440000 नगद रखी हुई है पांडे के 500 ग्राम सोना जिसका मूल्य ₹330000 है पत्नी के पास 350 ग्राम सोना है जिसका मूल्य ₹1155000 है साथ ही 5 किलो चांदी भी उनके पास उपलब्ध है इसके अलावा एक टवेरा गाड़ी और मोटरसाइकिल होने की बात उन्होंने शपथ पत्र में बताइए संतोष की ग्राम दारगांव में बड़े भाई संदीप के साथ संयुक्त संपत्ति 19 देशों में और 84 एकड़ कृषि भूमि है सहसपुर लोहारा में 52 स्क्वायर फीट गैर कृषि भूमि भी उपलब्ध है कवर्धा में भाई सत्य नारायण पांडे के साथ भी तीन मंजिला मकान उनका उपलब्ध है.



Conclusion:
Last Updated : Mar 27, 2019, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.