राजनांदगांवः डोंगरगांव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को जनपद के सभाकक्ष में संपन्न किया जा रहा है. चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशी जनपद पंचायत पहुंचे, जहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए नामांकन भरा गया और तय समय में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न कराया गया है.
जनपद पंचायत डोंगरगांव के जनपद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के टिकेश साहू नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए. इस चुनाव में टिकेश को कुल 13 वोट मिले. वहीं बीजेपी के मनीष साहू को 7 वोट मिले हैं. अध्यक्ष के चुनाव के बाद दोपहर 2 बजे से उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई. उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से सुयश नाहटा और बीजेपी से राजू यदु ने प्रत्याशी है.