ETV Bharat / state

Khairagarh municipal council election: पोस्टर में दिवंगत खैरागढ़ विधायक की फोटो पर पत्नी विभा सिंह ने जताई आपत्ति - Late Khairagarh MLA photo in post

खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव (Khairagarh municipal council election) में बिना अनुमति दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के तस्वीर के इस्तेमाल पर पत्नी विभा सिंह ने आपत्ती जतायी है. विभा सिंह ने जल्द लीगल नोटिस भेजने की बात कह डाली है.

KKhairagarh municipal council election
खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 4:59 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव (Khairagarh municipal council election)में बैनर-पोस्टर अब सियासी (Political battle over banner poster) जंग का मुद्दा बन चुका है. दरअसल, बिना अनुमति दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के तस्वीर के इस्तेमाल (Photograph of late MLA Devvrat Singh) पर पत्नी विभा सिंह ने आपत्ति जतायी है. विभा सिंह ने जल्द वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजने (Send legal notice) की बात कह डाली है.

बैनर पोस्टर पर सियासी जंग जारी

जांजगीर चांपा के 11वीं बटालियन कॉलोनी में चोरी

राजनीतिक लाभ के लिए किया गया फोटो का उपयोग

दिवंगत खैरागढ़ राजा विधायक देवव्रत (Late MLA Devvrat Singh) सिंह की पत्नी रानी विभा सिंह (Vibha Singh wife of late Khairagarh MLA Devvrat Singh) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके पति का वार्ड नम्बर 07 के प्रत्याशी प्रबल खत्री के द्वारा अपनी राजनीतिक लाभ के लिए बिना अनुमति लिए राजपरिवार के फोटो का उपयोग किया है, जो कि नियमतः गलत है.

पत्नी ने जतायी आपत्ति

विभा सिंह ने कहा कि हमारे साहब जेसीसीजे पार्टी से खैरागढ़ के विधायक थे, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा दिवंगत राजा साहब के फोटो का उपयोग अपनी निजी राजनीति लाभ के लिए किया जा रहा है, जिससे मुझे आपत्ति है. मैं जल्द ही वकील से लोगों को लीगल नोटिस भेजूंगी.

23 को होगी मतगणना

खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होने लगी है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों में 20 दिसंबर को मतदान होगा. 23 को मतों की गणना होगी. कांग्रेस भाजपा सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. दिवंगत विधायक के फोटो का बैनर-पोस्टर में उपयोग किए जाने पर विधायक की पत्नी ने बिना अनुमति फोटो लगाए जाने का विरोध किया है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव (Khairagarh municipal council election)में बैनर-पोस्टर अब सियासी (Political battle over banner poster) जंग का मुद्दा बन चुका है. दरअसल, बिना अनुमति दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के तस्वीर के इस्तेमाल (Photograph of late MLA Devvrat Singh) पर पत्नी विभा सिंह ने आपत्ति जतायी है. विभा सिंह ने जल्द वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजने (Send legal notice) की बात कह डाली है.

बैनर पोस्टर पर सियासी जंग जारी

जांजगीर चांपा के 11वीं बटालियन कॉलोनी में चोरी

राजनीतिक लाभ के लिए किया गया फोटो का उपयोग

दिवंगत खैरागढ़ राजा विधायक देवव्रत (Late MLA Devvrat Singh) सिंह की पत्नी रानी विभा सिंह (Vibha Singh wife of late Khairagarh MLA Devvrat Singh) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके पति का वार्ड नम्बर 07 के प्रत्याशी प्रबल खत्री के द्वारा अपनी राजनीतिक लाभ के लिए बिना अनुमति लिए राजपरिवार के फोटो का उपयोग किया है, जो कि नियमतः गलत है.

पत्नी ने जतायी आपत्ति

विभा सिंह ने कहा कि हमारे साहब जेसीसीजे पार्टी से खैरागढ़ के विधायक थे, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा दिवंगत राजा साहब के फोटो का उपयोग अपनी निजी राजनीति लाभ के लिए किया जा रहा है, जिससे मुझे आपत्ति है. मैं जल्द ही वकील से लोगों को लीगल नोटिस भेजूंगी.

23 को होगी मतगणना

खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होने लगी है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों में 20 दिसंबर को मतदान होगा. 23 को मतों की गणना होगी. कांग्रेस भाजपा सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. दिवंगत विधायक के फोटो का बैनर-पोस्टर में उपयोग किए जाने पर विधायक की पत्नी ने बिना अनुमति फोटो लगाए जाने का विरोध किया है.

Last Updated : Dec 8, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.