ETV Bharat / state

लॉकडाउन में धड़ल्ले से हो रहा अवैध परिवहन, गिट्टी से लदे 7 हाईवा जब्त - Rajnandgaon Crime News

छुरिया क्षेत्र के ग्राम चिरचारी कला में निजी इंजीनियरिंग कंपनी की ओर से कुछ दिनों से चोरी छिपे गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा है. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 हाईवा को जब्त किया है.

गिट्टी से भरी 7 हाईवा जब्त
गिट्टी से भरी 7 हाईवा जब्त
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:56 AM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव: लॉकडाउन के कारण शासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के परिवहन और निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं, लेकिन, छुरिया क्षेत्र के ग्राम चिरचारी कला में निजी इंजीनियरिंग कंपनी के ओर से कुछ दिनों से चोरी छिपे गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था. ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार रात ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से गिट्टी से लदे सात वाहनों को जब्त किया है.

गिट्टी से लदे 7 हाईवा जब्त

बताया जा रहा है कि एक ड्राइवर मौके से वाहन लेकर फरार होने से सफल रहा. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में निर्माण कार्यों पर रोक लगी है. ऐसे में निर्मााण सामग्री का परिवहन किया जाना नियमों का उल्लंघन है. वहीं रात के अंधेरे में परिवहन किया जाना खनिज और परिवहन विभाग के नियमों के भी खिलाफ है.

निर्माण कार्य और परिवहन है प्रतिबंधित

केन्द्र और राज्य शासन के ओर से वर्तमान परिस्थितियों में खनिज के रूप में कोयला, आयरन और स्पात निर्माण में प्रयुक्त खनिजों को छूट देते हैं. साथ ही, इन्हें उत्पादन और प्रेषण को अनिवार्य सेवा के रूप में रखा जाता है.

एसडीएम से हुई शिकायत

इस मामले में गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने बताया कि 10 अप्रैल से लगातार कंपनी का काम चल रहा है. जब्त किए गए गिट्टी से भरे सभी हाइवा गैंदाटोला थाने में खड़े हैं. इस संदर्भ में खनिज निरीक्षक साहू ने इसकी जानकारी नहीं होना बताते हुए कहा कि लॉकडाऊन में परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है.

राजनांदगांव/डोंगरगांव: लॉकडाउन के कारण शासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के परिवहन और निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं, लेकिन, छुरिया क्षेत्र के ग्राम चिरचारी कला में निजी इंजीनियरिंग कंपनी के ओर से कुछ दिनों से चोरी छिपे गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था. ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार रात ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से गिट्टी से लदे सात वाहनों को जब्त किया है.

गिट्टी से लदे 7 हाईवा जब्त

बताया जा रहा है कि एक ड्राइवर मौके से वाहन लेकर फरार होने से सफल रहा. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में निर्माण कार्यों पर रोक लगी है. ऐसे में निर्मााण सामग्री का परिवहन किया जाना नियमों का उल्लंघन है. वहीं रात के अंधेरे में परिवहन किया जाना खनिज और परिवहन विभाग के नियमों के भी खिलाफ है.

निर्माण कार्य और परिवहन है प्रतिबंधित

केन्द्र और राज्य शासन के ओर से वर्तमान परिस्थितियों में खनिज के रूप में कोयला, आयरन और स्पात निर्माण में प्रयुक्त खनिजों को छूट देते हैं. साथ ही, इन्हें उत्पादन और प्रेषण को अनिवार्य सेवा के रूप में रखा जाता है.

एसडीएम से हुई शिकायत

इस मामले में गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने बताया कि 10 अप्रैल से लगातार कंपनी का काम चल रहा है. जब्त किए गए गिट्टी से भरे सभी हाइवा गैंदाटोला थाने में खड़े हैं. इस संदर्भ में खनिज निरीक्षक साहू ने इसकी जानकारी नहीं होना बताते हुए कहा कि लॉकडाऊन में परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.