ETV Bharat / state

राजनांदगांव में हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - latest news rajnandgaon

राजनांदगांव के ग्राम मोखला में हुई युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested two accused of murder
हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 11:03 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 11:55 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव के सुरगी चौकी के अंतर्गत ग्राम मोखला में हुई युवक की हत्या का खुलासा (Police arrested two accused of murder) पुलिस ने किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम मोखला में कल मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवाद होने की वजह से की हत्या: 30 अगस्त की दोपहर को ग्राम मोखला में एक युवक का शव कीचड़ से खेत में सना हुआ मिला था. बसंतपुर थाना क्षेत्र के सुरगी चौकी के ग्राम मोखला में लखोली निवासी आकाश रंगारी की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में ओमप्रकाश साहू और रामखिलावन साहू को गिरफ्तार किया गया है. मृतक और आरोपी शराब पीने मोखला गए हुए थे. जहां उनके बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ओमप्रकाश और रामखिलावन ने आकाश रंगारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव के बसंतपुर में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी. वारदात के कुछ समय बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सीएसपी गौरव राय ने बताया कि "30 अगस्त को सुरगी चौकी के अंतर्गत मोखला ग्राम में 27 वर्षीय आकाश रंगारी की धारदार मारकर हत्या कर दी गई थी. इस पर मर्ग कायम कर एफआईआर दर्ज किया गया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम ओमप्रकाश साहू और राम खिलावन साहू है. उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. पूछताछ में सामने आया है कि हत्या का प्राथमिक कारण शराब पीकर हत्या करना है."

राजनांदगांव: राजनांदगांव के सुरगी चौकी के अंतर्गत ग्राम मोखला में हुई युवक की हत्या का खुलासा (Police arrested two accused of murder) पुलिस ने किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम मोखला में कल मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवाद होने की वजह से की हत्या: 30 अगस्त की दोपहर को ग्राम मोखला में एक युवक का शव कीचड़ से खेत में सना हुआ मिला था. बसंतपुर थाना क्षेत्र के सुरगी चौकी के ग्राम मोखला में लखोली निवासी आकाश रंगारी की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में ओमप्रकाश साहू और रामखिलावन साहू को गिरफ्तार किया गया है. मृतक और आरोपी शराब पीने मोखला गए हुए थे. जहां उनके बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ओमप्रकाश और रामखिलावन ने आकाश रंगारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव के बसंतपुर में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी. वारदात के कुछ समय बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सीएसपी गौरव राय ने बताया कि "30 अगस्त को सुरगी चौकी के अंतर्गत मोखला ग्राम में 27 वर्षीय आकाश रंगारी की धारदार मारकर हत्या कर दी गई थी. इस पर मर्ग कायम कर एफआईआर दर्ज किया गया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम ओमप्रकाश साहू और राम खिलावन साहू है. उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. पूछताछ में सामने आया है कि हत्या का प्राथमिक कारण शराब पीकर हत्या करना है."

Last Updated : Aug 31, 2022, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.