ETV Bharat / state

राजनांदगांव: केबीसी से जीती गई 50 लाख की राशि का आश्रम बनाने में उपयोग करेगी फूलबासन

कौन बनेगा करोड़पति शो के स्पेशल कर्मवीर प्रोग्राम में पद्मश्री फूलबासन यादव ने 50 लाख की राशि जीती थीं. उन्होंने बताया कि 50 लाख की राशि का वे वृद्धा आश्रम और महिलाओं के उत्थान और ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए उपयोग करेंगी.

पद्मश्री फूलबासन बाई
पद्मश्री फूलबासन बाई
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:08 PM IST

राजनांदगांव: पद्मश्री फूलबासन बाई यादव 23 अक्टूबर शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति शो के स्पेशल कर्मवीर प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने 50 लाख की राशि जीती थी. उन्होंने शो में बताया था कि जीती हुई राशि का उपयोग वे वृद्धा आश्रम और महिलाओं के उत्थान और ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए करेंगी.

फूलबासन बाई के नेक कदम

पिछले 20 सालों से फूलबासन यादव जिले के गांव-गांव जाकर महिला समूह के निर्माण कार्य के लिए काम करती थी. अब तक उन्होंने जिले के 16 गांव में तकरीबन 13,444 समूह खड़े कर दिए हैं और इन समूहों से वे लगातार आत्मनिर्भरता से भरे काम भी करवा रहे हैं.

आश्रम के लिए जमीन चिन्हित
जीत की रकम से राजनांदगांव ब्लॉक के पदुमतरा गांव के पास वृद्धाश्रम और महिला ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जमीन का भी चयन किया जा चुका है और जल्द ही इस जमीन को खरीदा जाएगा. केबीसी गेम के जरिए जीती गई रकम इस काम में लगाई जा रही है.

पढ़ें- पांचवीं पास होकर भी लाखों को बनाया आत्मनिर्भर, केबीसी में आएंगी नजर


महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
वृद्धाश्रम में महिलाओं को रहने और खाने की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी. इसके बदले में फूलबासन यहां पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सिखाएगी. महिलाओं को रोजगार के लिए आश्रम में ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी है. उनका कहना है कि महिलाओं को रहने और खाने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी, लेकिन उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सबसे पहले ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने ही जैसे महिलाओं की मदद कर सकें.

आश्रम बनाकर करेंगी महिलाओं की मदद

इस काम के लिए फूलबासन यादव ने प्लानिंग के साथ तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि वे जल्द ही वृद्धा आश्रम की नींव रखी जाएगी और इसके साथ ही जिले में महिलाओं के लिए एक बड़ा वृद्ध आश्रम खोला जाएगा जो पूरे जिले में एकमात्र निजी आश्रम होगा.

राजनांदगांव: पद्मश्री फूलबासन बाई यादव 23 अक्टूबर शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति शो के स्पेशल कर्मवीर प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने 50 लाख की राशि जीती थी. उन्होंने शो में बताया था कि जीती हुई राशि का उपयोग वे वृद्धा आश्रम और महिलाओं के उत्थान और ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए करेंगी.

फूलबासन बाई के नेक कदम

पिछले 20 सालों से फूलबासन यादव जिले के गांव-गांव जाकर महिला समूह के निर्माण कार्य के लिए काम करती थी. अब तक उन्होंने जिले के 16 गांव में तकरीबन 13,444 समूह खड़े कर दिए हैं और इन समूहों से वे लगातार आत्मनिर्भरता से भरे काम भी करवा रहे हैं.

आश्रम के लिए जमीन चिन्हित
जीत की रकम से राजनांदगांव ब्लॉक के पदुमतरा गांव के पास वृद्धाश्रम और महिला ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जमीन का भी चयन किया जा चुका है और जल्द ही इस जमीन को खरीदा जाएगा. केबीसी गेम के जरिए जीती गई रकम इस काम में लगाई जा रही है.

पढ़ें- पांचवीं पास होकर भी लाखों को बनाया आत्मनिर्भर, केबीसी में आएंगी नजर


महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
वृद्धाश्रम में महिलाओं को रहने और खाने की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी. इसके बदले में फूलबासन यहां पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सिखाएगी. महिलाओं को रोजगार के लिए आश्रम में ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी है. उनका कहना है कि महिलाओं को रहने और खाने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी, लेकिन उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सबसे पहले ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने ही जैसे महिलाओं की मदद कर सकें.

आश्रम बनाकर करेंगी महिलाओं की मदद

इस काम के लिए फूलबासन यादव ने प्लानिंग के साथ तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि वे जल्द ही वृद्धा आश्रम की नींव रखी जाएगी और इसके साथ ही जिले में महिलाओं के लिए एक बड़ा वृद्ध आश्रम खोला जाएगा जो पूरे जिले में एकमात्र निजी आश्रम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.