ETV Bharat / state

लॉकडाउन: मई का आधा महीना निकला, कूलर-पंखे बेचने वालों को मिली छूट - राजनांदगांव में खुले कुलर दुकान

आधी मई निकल गई. पंखे- कूलर की सबसे ज्यादा बिक्री भीषण गर्मी के इन महीनों में होती थी. लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से कूलर और पंखे की बिक्री पर भी रोक लग गई थी, जिससे कूलर, पंखे और एसी बेचने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल कूलर-पंखा बेचने वाले दुकानदारों को छूट दी गई है.

selling of fan in khairgarh
कुलर-पंखे बेचने वाले दुकानदारों को मिली छूट
author img

By

Published : May 17, 2020, 4:20 PM IST

Updated : May 17, 2020, 6:57 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए गए लॉकडाउन में एसी-कूलर और होटलों का कारोबार ठप हो गया है. लगभग आधी गर्मी लॉकडाउन में ही निकल गई, जिसके कारण लोग एसी-कूलर और पंखों की नई खरीददारी नहीं कर सके. वहीं लॉकडाउन की वजह से शादी सीजन भी पूरी तरह बिना कमाई के खत्म हो गया. इसका सीधा असर होटल व्यापारियों के साथ ज्वेलरी शॉप, कपड़ा और बर्तन के व्यापारियों पर पड़ा है. मई खत्म होने में 10-12 दिन बचे हैं, तब दुकानदारों को दुकान खोलने की छूट दी गई है.

छोटे व्यापारी भी इससे परेशान हुए हैं. बाजार खुलने के बाद भी इस क्षेत्र में ज्यादा ग्राहकी नहीं है. इसकी वजह से व्यापारियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान में एसी-कूलर वाली दुकानों में ग्राहकों का आना-जाना ही नहीं है. कूलर बनाने वाले भी स्टॉक कर खाली बैठ गए हैं. मई आते-आते कूलर, पंखे और एसी की बिक्री में बढ़ोतरी होती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन ने व्यपारियों से उनकी कमाई भी छीन ली.

व्यापारियों को हुआ नुकसान

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से आधी गर्मी और शादी सीजन पूरा खत्म हो गया. कोरोना संक्रमण के कारण अच्छे-अच्छे व्यापारियों की कमर टूट गई है. सिर्फ खाद्य सामग्री से जुड़े व्यापारियों को ही नुकसान नहीं हुआ है. बाकी सभी व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई सालभर नहीं हो पाएगी. वहीं खुले दुकानों में भी लोग नहीं पहुंच रहे.

पढ़ें- राजनांदगांव: बिस्किट-टोस्ट खाकर पैदल पहुंचे मजदूर, ETV भारत से बयां किया दर्द

सभी कार्यक्रमों में लगा विराम

26 मार्च से देशभर में किए गए लॉकडाउन का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला. प्रदेश में शादी-विवाह के साथ ही होने वाले कई छोटे-बड़े फंक्शन में भी विराम लग गया. जिसके बाद से किराया भंडार से लेकर, डेकोरेशन दुकान, फूल वाले, कपड़ा व्यापारी, रेस्टोरेंट और कई व्यापारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही ऐसी जगहों में काम करने वाले मजदूरों के पेट पर भी लात पड़ी है.

खैरागढ़/राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए गए लॉकडाउन में एसी-कूलर और होटलों का कारोबार ठप हो गया है. लगभग आधी गर्मी लॉकडाउन में ही निकल गई, जिसके कारण लोग एसी-कूलर और पंखों की नई खरीददारी नहीं कर सके. वहीं लॉकडाउन की वजह से शादी सीजन भी पूरी तरह बिना कमाई के खत्म हो गया. इसका सीधा असर होटल व्यापारियों के साथ ज्वेलरी शॉप, कपड़ा और बर्तन के व्यापारियों पर पड़ा है. मई खत्म होने में 10-12 दिन बचे हैं, तब दुकानदारों को दुकान खोलने की छूट दी गई है.

छोटे व्यापारी भी इससे परेशान हुए हैं. बाजार खुलने के बाद भी इस क्षेत्र में ज्यादा ग्राहकी नहीं है. इसकी वजह से व्यापारियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान में एसी-कूलर वाली दुकानों में ग्राहकों का आना-जाना ही नहीं है. कूलर बनाने वाले भी स्टॉक कर खाली बैठ गए हैं. मई आते-आते कूलर, पंखे और एसी की बिक्री में बढ़ोतरी होती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन ने व्यपारियों से उनकी कमाई भी छीन ली.

व्यापारियों को हुआ नुकसान

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से आधी गर्मी और शादी सीजन पूरा खत्म हो गया. कोरोना संक्रमण के कारण अच्छे-अच्छे व्यापारियों की कमर टूट गई है. सिर्फ खाद्य सामग्री से जुड़े व्यापारियों को ही नुकसान नहीं हुआ है. बाकी सभी व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई सालभर नहीं हो पाएगी. वहीं खुले दुकानों में भी लोग नहीं पहुंच रहे.

पढ़ें- राजनांदगांव: बिस्किट-टोस्ट खाकर पैदल पहुंचे मजदूर, ETV भारत से बयां किया दर्द

सभी कार्यक्रमों में लगा विराम

26 मार्च से देशभर में किए गए लॉकडाउन का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला. प्रदेश में शादी-विवाह के साथ ही होने वाले कई छोटे-बड़े फंक्शन में भी विराम लग गया. जिसके बाद से किराया भंडार से लेकर, डेकोरेशन दुकान, फूल वाले, कपड़ा व्यापारी, रेस्टोरेंट और कई व्यापारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही ऐसी जगहों में काम करने वाले मजदूरों के पेट पर भी लात पड़ी है.

Last Updated : May 17, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.