ETV Bharat / state

बिजली कटौती से परेशान रहवासी, कलेक्टर को ज्ञापन देकर समाधान की लगाई गुहार - submitted a memorandum to Rajnandgaon collector

बिजली कटौती का सामना कर रहे स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उन्हें समस्या से अवगत कराया है. जिसके बाद कलेक्टर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का जल्द ही निदान किया जाएगा.

power cut
बिजली कटौती
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:29 PM IST

राजनांदगांव: शहर के इंदामरा के पास गार्डन सिटी के स्थानीय लोग, बिजली कटौती से दो चार हो रहे हैं. यहां आये दिन घंटों बिजली गुल रहती है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से बिजली कटौती का उन्हें सामना करना पड़ रहा है. जिससे कई दिक्कतें खड़ी हो रही है. स्थानीय लोग विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए आलधिकारियों को कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन समस्या का हल आज तक नहीं हुआ है. आखिरकार स्थानीय लोगों ने थक हारकर कलेक्टर से मामले की शिकायत की है. इसके साथ ही लोगों ने ज्ञापन सौंपकर समस्या हल करने की मांग की है.

बिजली कटौती से परेशान रहवासी

धमतरी में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन और घेराव

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 6 माह से 10 से 12 घंटी की बिजली कटौती होती है. कभी-कभी पूरी रात बिजली नहीं आती है. जिससे रोजमार्रा के काम नहीं हो पाते हैं. इसके अलावा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित होती है. गार्डन सिटी कॉलोनी के निवासी भगवती कुमार बंसोड़ और यशोदा रेड्डी का कहना है कि यहां आसपास से आने वाले जंगली जानवार और सांप- कीड़े मकोड़े का खतरा रहता है. स्थानीय लोगों की समस्या पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि बिजली कटौती की समस्या को जल्द ही दूर जाएगा.

राजनांदगांव: शहर के इंदामरा के पास गार्डन सिटी के स्थानीय लोग, बिजली कटौती से दो चार हो रहे हैं. यहां आये दिन घंटों बिजली गुल रहती है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से बिजली कटौती का उन्हें सामना करना पड़ रहा है. जिससे कई दिक्कतें खड़ी हो रही है. स्थानीय लोग विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए आलधिकारियों को कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन समस्या का हल आज तक नहीं हुआ है. आखिरकार स्थानीय लोगों ने थक हारकर कलेक्टर से मामले की शिकायत की है. इसके साथ ही लोगों ने ज्ञापन सौंपकर समस्या हल करने की मांग की है.

बिजली कटौती से परेशान रहवासी

धमतरी में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन और घेराव

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 6 माह से 10 से 12 घंटी की बिजली कटौती होती है. कभी-कभी पूरी रात बिजली नहीं आती है. जिससे रोजमार्रा के काम नहीं हो पाते हैं. इसके अलावा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित होती है. गार्डन सिटी कॉलोनी के निवासी भगवती कुमार बंसोड़ और यशोदा रेड्डी का कहना है कि यहां आसपास से आने वाले जंगली जानवार और सांप- कीड़े मकोड़े का खतरा रहता है. स्थानीय लोगों की समस्या पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि बिजली कटौती की समस्या को जल्द ही दूर जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.