ETV Bharat / state

लॉकडाउन: राज्य की सीमा लांघ दबे पांव पहुंच रहे लोग - कोरोना वायरस

लॉकडाउन के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाहरी राज्यों से लोग दबे पांव बार्डर लांघकर जिले में पहुंए रहे है, जिन्हें पुलिस ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

lockdown
लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:28 AM IST


राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. पड़ोसी राज्यों की सीमाओं को सील किया गया है. यातायात भी थमा हुआ है, लेकिन इस बीच बार्डर लांघ कर दूसरे राज्य के लोग जिले में पहुंच रहे हैं.

police investigation
पुलिस कर रही जांच

राजनांदगांव से लगे महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्यों की सीमाओं को लांघकर लोग यहां आसानी से पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी बाहरी राज्यों से लोग दबे पांव बार्डर लांघकर जिले की सीमा तक तक पहुंए गए. कोई हैदराबाद से पैदल चलकर शहर पहुंचा तो कुछ लोग बाइक में मुंबई अहमद नगर और कोटा राजस्थान से बार्डर क्रॉस कर यहां पहुंचे हैं. हालांकि प्रशासन ने बाहर से आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया है.

lockdown
सड़क पर तैनात पुलिस
मालवाहकों में बैठकर सीमाएं लांघ रहे हैं

लॉकडाउन में केवल एंबुलेंस और गुड्स कैरियर यानी कि खाद्य सामग्री की सप्लाई में लगे वाहनाें को ही बार्डर पार करने की अनुमति है. दूसरे राज्यों से कई लोग इन्हीं मालवाहकों में बैठकर सीमाएं लांघ रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे कई मामले पकड़े हैं, जिसमें लोगों को ट्रक व अन्य मालवाहक में बैठाकर दूसरे राज्य से लाना-ले जाना किया जा रहा था. इसके बाद भी मालवाहकों में इस तरह की गतिविधियां चल ही रही है. जो कभी भी कोरोना संक्रमण को निमंत्रण दे सकती है.

lockdown
रास्ते को किया गया ब्लॉक
पुलिस गांववालों के भरोसे बार्डर के रास्तों को छोड़ देती है

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जाने के लिए जिले में कई रास्ते हैं. इनमें से अधिकांश रास्ते नक्सल प्रभावित गांव से होकर गुजरे हैं. इस कारण यहां केवल दिन में ही पुलिस निगरानी करती है. शाम होने के बाद पुलिस गांववालों के भरोसे बार्डर के रास्तों को छोड़ देती है. इसी का फायदा उठाकर बाइक और चारपहिया वाहन में दूसरे राज्यों के लोग बार्डर पारकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं.

lockdown
गाड़ी रोककर पूछताछ करती पुलिस
ठेकेदार नहीं दे रहा है पैसा

लॉकडाउन के कारण यातायात थम गया है, जिसके कारण हैदराबाद में फंसे खैरागढ़ विधानसभा के गंडई इलाके के रहने वाले छह लोग पैदल यात्रा कर शहर पहुंच गए, जिसमें चार पुरुष और दो महिला हैं. सभी हैदराबाद में राजमिस्त्री का काम करते थे. लॉकडाउन के बाद से काम बंद हो गया है, जिसके कारण ठेकेदार ने भी उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद सभी पैदल ही अपने घर वापस निकल गए. बीते 30 मार्च को गंडई क्षेत्र में रहने वाले छह लोग महाराष्ट्र में देवरी और गोंदिया के श्रमिकों के साथ पैदल निकले थे.

सीमा लांघकर मुंबई से शहर पहुंचे पांच लोग
मुंबई अहमद नगर से दो बाइक में झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले पांच लोग महाराष्ट्र बार्डर क्रॉस कर शहर तक पहुंचे हैं. पुलिस ने इन्हें पीटीएस के सामने रोका और पूछताछ की, पूछताछ के बाद पांचों को रैन बसेरा में ठहरा गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सभी 28 से 45 वर्ष के बीच के हैं. पुलिस ने बताया कि वे मुंबई अहमद नगर में काम करते हैं. लॉकडाउन के कारण सभी बाइक पर घर के
लिए निकले है.


राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. पड़ोसी राज्यों की सीमाओं को सील किया गया है. यातायात भी थमा हुआ है, लेकिन इस बीच बार्डर लांघ कर दूसरे राज्य के लोग जिले में पहुंच रहे हैं.

police investigation
पुलिस कर रही जांच

राजनांदगांव से लगे महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्यों की सीमाओं को लांघकर लोग यहां आसानी से पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी बाहरी राज्यों से लोग दबे पांव बार्डर लांघकर जिले की सीमा तक तक पहुंए गए. कोई हैदराबाद से पैदल चलकर शहर पहुंचा तो कुछ लोग बाइक में मुंबई अहमद नगर और कोटा राजस्थान से बार्डर क्रॉस कर यहां पहुंचे हैं. हालांकि प्रशासन ने बाहर से आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया है.

lockdown
सड़क पर तैनात पुलिस
मालवाहकों में बैठकर सीमाएं लांघ रहे हैं

लॉकडाउन में केवल एंबुलेंस और गुड्स कैरियर यानी कि खाद्य सामग्री की सप्लाई में लगे वाहनाें को ही बार्डर पार करने की अनुमति है. दूसरे राज्यों से कई लोग इन्हीं मालवाहकों में बैठकर सीमाएं लांघ रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे कई मामले पकड़े हैं, जिसमें लोगों को ट्रक व अन्य मालवाहक में बैठाकर दूसरे राज्य से लाना-ले जाना किया जा रहा था. इसके बाद भी मालवाहकों में इस तरह की गतिविधियां चल ही रही है. जो कभी भी कोरोना संक्रमण को निमंत्रण दे सकती है.

lockdown
रास्ते को किया गया ब्लॉक
पुलिस गांववालों के भरोसे बार्डर के रास्तों को छोड़ देती है

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जाने के लिए जिले में कई रास्ते हैं. इनमें से अधिकांश रास्ते नक्सल प्रभावित गांव से होकर गुजरे हैं. इस कारण यहां केवल दिन में ही पुलिस निगरानी करती है. शाम होने के बाद पुलिस गांववालों के भरोसे बार्डर के रास्तों को छोड़ देती है. इसी का फायदा उठाकर बाइक और चारपहिया वाहन में दूसरे राज्यों के लोग बार्डर पारकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं.

lockdown
गाड़ी रोककर पूछताछ करती पुलिस
ठेकेदार नहीं दे रहा है पैसा

लॉकडाउन के कारण यातायात थम गया है, जिसके कारण हैदराबाद में फंसे खैरागढ़ विधानसभा के गंडई इलाके के रहने वाले छह लोग पैदल यात्रा कर शहर पहुंच गए, जिसमें चार पुरुष और दो महिला हैं. सभी हैदराबाद में राजमिस्त्री का काम करते थे. लॉकडाउन के बाद से काम बंद हो गया है, जिसके कारण ठेकेदार ने भी उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद सभी पैदल ही अपने घर वापस निकल गए. बीते 30 मार्च को गंडई क्षेत्र में रहने वाले छह लोग महाराष्ट्र में देवरी और गोंदिया के श्रमिकों के साथ पैदल निकले थे.

सीमा लांघकर मुंबई से शहर पहुंचे पांच लोग
मुंबई अहमद नगर से दो बाइक में झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले पांच लोग महाराष्ट्र बार्डर क्रॉस कर शहर तक पहुंचे हैं. पुलिस ने इन्हें पीटीएस के सामने रोका और पूछताछ की, पूछताछ के बाद पांचों को रैन बसेरा में ठहरा गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सभी 28 से 45 वर्ष के बीच के हैं. पुलिस ने बताया कि वे मुंबई अहमद नगर में काम करते हैं. लॉकडाउन के कारण सभी बाइक पर घर के
लिए निकले है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.