ETV Bharat / state

डोंगरगांव में कोरोना से बचाव की व्यवस्था नहीं, लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:49 PM IST

डोंगरगांव नगर पंचायत के हरि ओम नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से लोगों में हड़कंप है. अभी तक मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव और बेरिकेड्स नहीं लगाया गया है, जिससे लोगों में नगर प्रशासन को लेकर गुस्सा है.

No arrangements to deal with Corona
कोरोना से निपटने को लेकर इंतजाम नहीं

राजनांदगांव : डोंगरगांव नगर पंचायत में सोमवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमे से एक मरीज हरि ओम नगर से है. वहीं मोहल्ले वासियों की शिकायत है कि पॉजिटिव मरीज पाए जाने के दो दिन बाद भी मोहल्ले को प्रॉपर तरीके से सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया गया है और न ही बैरिकेड्स लगवाया गया है. नगर प्रशासन के सुस्त रवैये को लेकर मोहल्लेवासियों में गुस्सा है.

कोरोना से निपटने को लेकर इंतजाम नहीं

सोमवार की रात नगर के हॉस्पिटल के 3 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मेडिकल टीम ने अपना काम पूरी मुस्तैदी से किया. लेकिन जिला प्रशासन की टीम ने इलाके को अब तक सील नहीं किया. जिससे मोहल्लेवासी परेशान और डरे हए हैं.

नगर प्रशासन के सुस्त रवैये से लोगों में नाराजगी

कोरोना प्रभावित इलाके के रहवासियों ने बताया कि कोरोना मरीज जिस क्षेत्र में रहते हैं उसके आसपास को सील नहीं किया गया है. दूसरे वार्डों से लोगों का बेधड़क आना-जाना जारी है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. मोहाल्लेवासियों ने इस बात की जानकारी सीएमओ को सोशल मीडिया के जरिए दी है. बावजूद इसके बुधवार दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इधर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि नगर प्रशासन इंतजाम कर रहा है. जिसके लिए आगे लेटर भेजा गया है.

पढ़ें:-सरगुजा: अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी होगा कोरोना का इलाज

आसपास के गांव से काम पर पहुंच रहे है लेबर

डोंगरगांव नगर को ऑरेंज जोन घोषित किया गया है, जिसके तहत कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाती है. वहीं नगर में आसपास के गांव से भवन निर्माण सहित नाली और अन्य कार्यों के लिए ठेकेदार मजदूरों को बुला रहे हैं. जबकि ये सभी कार्य नहीं किये जा सकते हैं. प्रशासन के आदेश के बावजूद लोगों द्वारा ऐतिहात नहीं बरती जा रही है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ने लगा है.

राजनांदगांव : डोंगरगांव नगर पंचायत में सोमवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमे से एक मरीज हरि ओम नगर से है. वहीं मोहल्ले वासियों की शिकायत है कि पॉजिटिव मरीज पाए जाने के दो दिन बाद भी मोहल्ले को प्रॉपर तरीके से सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया गया है और न ही बैरिकेड्स लगवाया गया है. नगर प्रशासन के सुस्त रवैये को लेकर मोहल्लेवासियों में गुस्सा है.

कोरोना से निपटने को लेकर इंतजाम नहीं

सोमवार की रात नगर के हॉस्पिटल के 3 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मेडिकल टीम ने अपना काम पूरी मुस्तैदी से किया. लेकिन जिला प्रशासन की टीम ने इलाके को अब तक सील नहीं किया. जिससे मोहल्लेवासी परेशान और डरे हए हैं.

नगर प्रशासन के सुस्त रवैये से लोगों में नाराजगी

कोरोना प्रभावित इलाके के रहवासियों ने बताया कि कोरोना मरीज जिस क्षेत्र में रहते हैं उसके आसपास को सील नहीं किया गया है. दूसरे वार्डों से लोगों का बेधड़क आना-जाना जारी है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. मोहाल्लेवासियों ने इस बात की जानकारी सीएमओ को सोशल मीडिया के जरिए दी है. बावजूद इसके बुधवार दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इधर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि नगर प्रशासन इंतजाम कर रहा है. जिसके लिए आगे लेटर भेजा गया है.

पढ़ें:-सरगुजा: अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी होगा कोरोना का इलाज

आसपास के गांव से काम पर पहुंच रहे है लेबर

डोंगरगांव नगर को ऑरेंज जोन घोषित किया गया है, जिसके तहत कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाती है. वहीं नगर में आसपास के गांव से भवन निर्माण सहित नाली और अन्य कार्यों के लिए ठेकेदार मजदूरों को बुला रहे हैं. जबकि ये सभी कार्य नहीं किये जा सकते हैं. प्रशासन के आदेश के बावजूद लोगों द्वारा ऐतिहात नहीं बरती जा रही है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ने लगा है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.