ETV Bharat / state

जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर एक युवक की मौत - जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन

राजनांदगांव में हाइवा चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एक ऑटो के माध्यम से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.

Bike rider collided
बाइक सवार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:35 PM IST

राजनांदगांव: शहर के ममता नगर इलाके में कालिका चौक के पास एक हाइवा ने युवक को टक्कर मार दी. हाइवा की चपेट में आने से युवक को गंभीर चोटें आई. हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हाइवा के माध्यम से अवैध रूप से मुरूम परिवहन किया जा रहा था और ओवरलोडेड होने के चलते यह हादसा हुआ है.

पढ़ें: कृषि सुधार कानून: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ला सकती है नया कानून

ममता नगर के कालिका चौक के पास नवा गांव से शहर की ओर आ रही हाइवा ने 25 वर्षीय युवक को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हाइवा मुरूम भरकर तेज रफ्तार से आ रहा था. इसी बीच हाइवा चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एक ऑटो के माध्यम से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.

बिना रॉयल्टी ले जा रहा था मुरूम

हादसे के बाद मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. हाइवा में भरकर आ रही मुरूम की रॉयल्टी पर्ची नहीं थी, मौके पर पुलिस ने जब ड्राइवर से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं हाइवा ओवरलोडेड भी था. पुलिस के मुताबिक हाइवा जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन की है. जिसे अशोक देवांगन का बेटा कुंदन देवांगन चला रहा था.

मामले में की जा रही है कार्रवाई

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा का कहना है कि हाइवा की चपेट में आए युवक की मौत हो चुकी है. मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है. हाइवा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.

राजनांदगांव: शहर के ममता नगर इलाके में कालिका चौक के पास एक हाइवा ने युवक को टक्कर मार दी. हाइवा की चपेट में आने से युवक को गंभीर चोटें आई. हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हाइवा के माध्यम से अवैध रूप से मुरूम परिवहन किया जा रहा था और ओवरलोडेड होने के चलते यह हादसा हुआ है.

पढ़ें: कृषि सुधार कानून: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ला सकती है नया कानून

ममता नगर के कालिका चौक के पास नवा गांव से शहर की ओर आ रही हाइवा ने 25 वर्षीय युवक को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हाइवा मुरूम भरकर तेज रफ्तार से आ रहा था. इसी बीच हाइवा चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एक ऑटो के माध्यम से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.

बिना रॉयल्टी ले जा रहा था मुरूम

हादसे के बाद मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. हाइवा में भरकर आ रही मुरूम की रॉयल्टी पर्ची नहीं थी, मौके पर पुलिस ने जब ड्राइवर से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं हाइवा ओवरलोडेड भी था. पुलिस के मुताबिक हाइवा जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन की है. जिसे अशोक देवांगन का बेटा कुंदन देवांगन चला रहा था.

मामले में की जा रही है कार्रवाई

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा का कहना है कि हाइवा की चपेट में आए युवक की मौत हो चुकी है. मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है. हाइवा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.