ETV Bharat / state

राजनांदगांव में एक आरक्षक पाया गया कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 43 - constable corona positive in rajnandgaon

राजनांदगांव में एक आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 43 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.

one police constable found corona positive in rajnandgaon
राजनांदगांव में एक आरक्षक पाया गया कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:49 AM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव : जिले में शुक्रवार को डोंगरगांव थाने का एक आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक अमला हरकत में आया. इसके बाद प्राइमरी कॉन्टैक्ट के साथ आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए संबंधित एरिया में आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. वो कुछ दिनों पहले ही ट्रांसफर के बाद डोंगरगांव आया था. पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला थाने पहुंचा, जहां आरक्षक की ट्रैवल हिस्ट्री सहित प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों को सूचीबद्ध कर लिया गया है.

सर्वे का काम जारी

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 20 जुलाई को कोरोना जांच के लिए आरक्षक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव आरक्षक के परिवार सहित कुल 12 लोगों को प्राइमरी कॉन्टैक्ट की सूची में रखा गया है. वहीं सर्वे का काम अभी भी जारी है.

खंगाली जा रही है आरक्षक की ट्रैवल हिस्ट्री

वहीं जिस समय आरक्षक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया, तब वे थाने में ड्यूटी पर तैनात थे. पॉजिटिव पाए गए आरक्षक को थाना परिसर से ही राजनांदगांव कोविड-19 अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. पॉजिटिव आरक्षक की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच अभी जारी है. वहीं ऑफ द रिकॉर्ड मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई को सैंपल देने के बाद आरक्षक के बिलासपुर और राजनांदगांव के एक शासकीय कार्यालय में विभागीय कार्य से जाने की बात सामने आई है. वहीं दूसरी तरफ पॉजिटिव आरक्षक के परिजनों और प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आने वाले पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है.

आरक्षक को दी गई जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की शुभकामनाएं

कोरोना काल में कोरोना वॉरियर के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मी के कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव के पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल के लिए रवाना किया गया. इस दौरान टीआई केपी मरकाम और उनके स्टाफ सहित आरक्षक के परिजनों ने उन्हें जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की शुभकामनाएं दी.

बैंक, बिजली और अन्य शासकीय दफ्तर कंटेनमेंट जोन में शामिल

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए आरक्षक के घर के चारों ओर 200 मीटर तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इनमें एक बैंक, बिजली, दूरसंचार, कन्या छात्रावास सहित अन्य महत्वपूर्ण ऑफिसेज़ कंटेनमेंट जोन में शामिल है. वहीं आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही BSNL और बिजली विभाग कार्यालय में सामान्यजनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मिले 371 संक्रमित, मौत का आंकड़ा पहुंचा 34

कार्यालयों को भी सीमित स्टाफ के साथ काम किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. क्षेत्र में आने वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और नए बस स्टैंड को भी बंद कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन के रिहायशी क्षेत्रों में बाहरी आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है.

राजनांदगांव/डोंगरगांव : जिले में शुक्रवार को डोंगरगांव थाने का एक आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक अमला हरकत में आया. इसके बाद प्राइमरी कॉन्टैक्ट के साथ आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए संबंधित एरिया में आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. वो कुछ दिनों पहले ही ट्रांसफर के बाद डोंगरगांव आया था. पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला थाने पहुंचा, जहां आरक्षक की ट्रैवल हिस्ट्री सहित प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों को सूचीबद्ध कर लिया गया है.

सर्वे का काम जारी

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 20 जुलाई को कोरोना जांच के लिए आरक्षक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव आरक्षक के परिवार सहित कुल 12 लोगों को प्राइमरी कॉन्टैक्ट की सूची में रखा गया है. वहीं सर्वे का काम अभी भी जारी है.

खंगाली जा रही है आरक्षक की ट्रैवल हिस्ट्री

वहीं जिस समय आरक्षक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया, तब वे थाने में ड्यूटी पर तैनात थे. पॉजिटिव पाए गए आरक्षक को थाना परिसर से ही राजनांदगांव कोविड-19 अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. पॉजिटिव आरक्षक की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच अभी जारी है. वहीं ऑफ द रिकॉर्ड मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई को सैंपल देने के बाद आरक्षक के बिलासपुर और राजनांदगांव के एक शासकीय कार्यालय में विभागीय कार्य से जाने की बात सामने आई है. वहीं दूसरी तरफ पॉजिटिव आरक्षक के परिजनों और प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आने वाले पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है.

आरक्षक को दी गई जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की शुभकामनाएं

कोरोना काल में कोरोना वॉरियर के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मी के कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव के पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल के लिए रवाना किया गया. इस दौरान टीआई केपी मरकाम और उनके स्टाफ सहित आरक्षक के परिजनों ने उन्हें जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की शुभकामनाएं दी.

बैंक, बिजली और अन्य शासकीय दफ्तर कंटेनमेंट जोन में शामिल

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए आरक्षक के घर के चारों ओर 200 मीटर तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इनमें एक बैंक, बिजली, दूरसंचार, कन्या छात्रावास सहित अन्य महत्वपूर्ण ऑफिसेज़ कंटेनमेंट जोन में शामिल है. वहीं आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही BSNL और बिजली विभाग कार्यालय में सामान्यजनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मिले 371 संक्रमित, मौत का आंकड़ा पहुंचा 34

कार्यालयों को भी सीमित स्टाफ के साथ काम किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. क्षेत्र में आने वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और नए बस स्टैंड को भी बंद कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन के रिहायशी क्षेत्रों में बाहरी आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.