ETV Bharat / state

मुर्गी का शिकार करने घर में घुसा तेंदुआ, महिला की सूझबूझ से वन विभाग ने पकड़ा - chhattisgarh

राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के डकोटोला गांव में एक तेंदुआ मुर्गी का शिकार करने के चक्कर में अंकालू हिड़मे के घर में घुस गया. जिससे पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर तेंदुआ को पकड़ लिया.

पिंजरे में कैद तेंदुआ
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Jun 7, 2019, 11:39 AM IST

राजनांदगांव: अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के डकोटोला गांव में एक तेंदुआ मुर्गी का शिकार करने के चक्कर में अंकालू हिड़मे के घर में घुस गया. जिससे पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर तेंदुआ को पकड़ लिया.

न्यूज स्टोरी.

हिडकोटोला के अंकालु हिड़मे का घर गांव के अंतिम छोर पर बना है. अंकालू हिड़मे के घर से ही जंगल शुरू हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को एक मादा तेंदुआ के साथ एक शावक इलाके में घूम रहा था. इसी दौरान शावक एक बुजुर्ग महिला के घर में पीछे के हिस्से से घुस आया. वहीं मादा तेंदुआ घर के बाहर थी. जिसके बाद महिला ने लाठी से डराकर मादा तेंदुआ को तो भगा दिया. लेकिन, जैसे ही वह घर के अंदर घुसी तो उसने देखा घर में एक शावक पहले ही मौजूद है. महिला जब घर में घुसने का प्रयास कर रही थी तो शावक गुर्राने लगा. जिससे घबरा कर महिला वापस बाहर निकल आई और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद महिला ने पीछे के रास्ते को भी ईंट से बंद कर दिया.

फौरन वन विभाग को दी जानकारी

बताया जा रहा है कि शावक जिस घर में घुसा था, वहां मुर्गियां पाली जाती हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गी के लालच में घर के भीतर जा घुसा होगा. इसी बीच महिला ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत इसकी वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़कर उसे पिंजरे में कैद कर लिया. मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक डॉ बीएल मरकाम ने शावक का चेकअप किया और बाद में तेंदुए को जंगल की ओर छोड़ दिया गया है.

राजनांदगांव: अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के डकोटोला गांव में एक तेंदुआ मुर्गी का शिकार करने के चक्कर में अंकालू हिड़मे के घर में घुस गया. जिससे पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर तेंदुआ को पकड़ लिया.

न्यूज स्टोरी.

हिडकोटोला के अंकालु हिड़मे का घर गांव के अंतिम छोर पर बना है. अंकालू हिड़मे के घर से ही जंगल शुरू हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को एक मादा तेंदुआ के साथ एक शावक इलाके में घूम रहा था. इसी दौरान शावक एक बुजुर्ग महिला के घर में पीछे के हिस्से से घुस आया. वहीं मादा तेंदुआ घर के बाहर थी. जिसके बाद महिला ने लाठी से डराकर मादा तेंदुआ को तो भगा दिया. लेकिन, जैसे ही वह घर के अंदर घुसी तो उसने देखा घर में एक शावक पहले ही मौजूद है. महिला जब घर में घुसने का प्रयास कर रही थी तो शावक गुर्राने लगा. जिससे घबरा कर महिला वापस बाहर निकल आई और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद महिला ने पीछे के रास्ते को भी ईंट से बंद कर दिया.

फौरन वन विभाग को दी जानकारी

बताया जा रहा है कि शावक जिस घर में घुसा था, वहां मुर्गियां पाली जाती हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गी के लालच में घर के भीतर जा घुसा होगा. इसी बीच महिला ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत इसकी वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़कर उसे पिंजरे में कैद कर लिया. मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक डॉ बीएल मरकाम ने शावक का चेकअप किया और बाद में तेंदुए को जंगल की ओर छोड़ दिया गया है.

Intro:मुर्गी का शिकार करने तेंदुआ घर में घुसा वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर पकड़ा

राजनांदगांव. जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के गांव हिडकोटोला में मुर्गी का शिकार करने के लालच में तेंदुआ स्थानीय निवासी अंकालू राम के घर में घुस गया इसके चलते गांव में दहशत का माहौल रहा लेकिन वन विभाग की टीम को खबर लगते ही वह मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर तेंदुए को पकड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार हिडकोटोला निवासी ग्रामीण अंकालु पिता महारू राम हिड़मे का घर गांव के अंतिम छोर पर है. उनके घर से ही जंगल शुरू हो जाता है. बताया जा रहा है कि मौके पर एक मादा तेंदुआ थी और एक शावक था।शावक जो कि एक बुजुर्ग महिला के घर में पीछे के हिस्से से घुस गया।और मादा तेंदुआ बाहर ही थी।महिला जैसे ही घर के बाहर पहुची उसने लाठी से डराकर मादा तेंदुआ को भगा दिया।लेकिन जैसे ही वह घर के अंदर घुसी तो उसने देखा घर में एक शावक तेंदुआ पहले ही मौजूद है। महिला घर के अंदर कुछ दूरी पर जैसे ही घुसी तो शावक तेंदुआ गुर्राया तो महिला डरकर घर से बाहर निकल आई और बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया और पीछे के रास्ते को भी ईट से ढक दिया। बताया जा रहा है कि शावक तेंदुआ घर के जिस हिस्से में घुसा था वहां पर मुर्गिया पाली जाती है इस कारण माना जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गी के शिकार के लालच में घर में जा घुसा इस बीच महिला ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी इस बीच वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए तेंदुए को पकड़ा.

फिटनेस चेक कर जंगल में छोड़ा
वन विभाग की टीम में तेंदुए पर काबू पाते हुए उसे पिंजरे में कैद किया. इसके बाद पशु विभाग अंबागढ़ चौकी के डॉक्टर बीएल मरकाम ने तेंदुए के शावक का चेकअप किया। चेकअप के दौरान तेंदुआ फिट पाया गया इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया.Body:विजुअल्सConclusion:
Last Updated : Jun 7, 2019, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.