राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान माथुर ने राजनांदगांव जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों को गिनाया. बीजेपी सरकार के सुशासन सहित कई विषयों पर पत्रकारों से चर्चा की. माथुर ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया. इसके बाद वे गायत्री स्कूल में आयोजित भाजपा के टिफिन बैठक में भी शामिल हुए.
क्या भाजपा करेगी शराबबंदी: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि "बीजेपी के लिए हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह पार्टी तय करती है. शराबबंदी को लेकर हमारे घोषणा पत्र में सारी जानकारियां रहेंगी"
ईडी कार्रवाई को लेकर माथुर ने ये कहा: वहीं वरिष्ठ भाजपा नेताओं के टिकट वितरण को लेकर पूछे गए सवाल को भी भाजपा प्रदेश प्रभारी टालते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि "आगामी विधानसभा में किसको टिकट मिलेगा और किसको नहीं, यह पार्टी तय करेगी. लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी." ईडी कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर माथुर ने कहा कि "ईडी एक संवैधानिक संगठन है. वह अपने प्रक्रिया के तहत कार्य करती है. कांग्रेस निराधार आरोप लगा रही है."
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार बैठकों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने भी कमर कस ली है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज अब मैदान में उतर कर चुनावी कसत में जुट चुके हैं.