राजनांदगांव : जिले का जनपद पंचायत डोंगरगढ़ इन दोनों सुर्खियों में है. तीन पूर्व CEO के लाखों का घोटाला का मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं हुई वहीं ग्राम पंचायत मोहनपुर में शौचालय की राशि और आंगनबाड़ी भवन निर्माण में अनियमितता मामले में की गई शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं हो सकी है.
मामला ग्राम मोहनपुर का है. गांव के निवासी राजेन्द्र कुमार साहू ने दो महीने पहले SDM और जनपद पंचायत डोंगरगढ़ सीईओ को पत्र लिख बताया था कि 'मोहनपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की राशि और आंगनबाड़ी के अतिरिक्त भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता है'.
नहीं हुई अब तक जांच
मामले की जानकारी उन्हें सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत के सचिव से मिली है. लेकिन आवेदन के नौ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई जांच नहीं हुई है.
डोंगरगांव विधायक से की शिकायत
प्रार्थी ने अब डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू से जांच कराने की मांग की. जिसके बाद विधायक ने जनपद CEO को पत्र लिखकर जांच कराने की बात कही है.