राजनांदगांव: जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. जिला पंचायत के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हुए.
जिला पंचायत प्रांगण में सोमवार को नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया था. जहां सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस आयोजन में पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल हुए. आयोजन को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि जिला पंचायत केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. इसके जरिए पूरे जिले के गांव में केंद्र की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ क्रियान्वयन होता है. उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए अपने क्षेत्रों में विकास कार्य को लेकर गंभीर रहने की बात कही.