ETV Bharat / state

नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी, इनामी नक्सली डेविड की निशानदेही पर नक्सलियों का डंप बरामद - नक्सली डेविड

राजनांदगांव के गातापार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबेदल्ली, मांगीखोली और छुईपानी के बीच जंगल में नक्सलियों के 4 डंप बरामद किए गए हैं. इनामी नक्सली डेविड की निशानदेही पर पुलिस ने इन इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी थी. वहीं नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद, डेटोनेटर, वायरलेस सेट सहित नक्सली साहित्य मिले हैं.

naxal dump recovered in rajnandgaon
हथियारों का जखीरा बरामद
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 4:18 PM IST

राजनांदगांव: नक्सल मोर्चे पर प्रदेश की पुलिस लगातार डटी हुई है. एक तरफ जहां राजनांदगांव पुलिस शहीद एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 शहीद जवानों की शहादत के 11 साल पूरा होने पर श्रद्धांजलि दे रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की सर्चिंग पार्टी गातापार और बाघ नदी के जंगलों में नक्सलियों का डंप सामान ढूंढने में लगी हुई थी. पुलिस को इस सर्चिंग ऑपरेशन में बड़ी सफलता भी मिली और नक्सलियों के चार डंप बरामद किए गए. इनमें एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट सहित नक्सली साहित्य मिले हैं.

नक्सली डंप बरामद

रविवार को पुलिस की अलग-अलग सर्चिंग पार्टी गातापार के धोबेदल्ली, मांगीखोली और छुरिया पानी के जंगलों में नक्सल डंप तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को चार अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों के डंप मिले हैं. इस डंप में भारी मात्रा में हथियार, डेटोनेटर, वायरलेस सेट सहित नक्सल साहित्य मिले हैं. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि DRG जिला पुलिस बल और छत्तीसगढ़ संयुक्त बल सहित BDS (Bomb Disposal Squad) की टीम अलग-अलग पार्टी के साथ तैनात थी. यही वजह है कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

नक्सल CCM दीपक तेलतुमड़े की पर्सनल डायरी बरामद

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों के डंप में जहां बड़ी मात्रा में वॉकी-टॉकी मिले हैं, वहीं नक्सलियों के CCM दीपक तेलतूमड़े की पर्सनल डायरी भी डंप से मिली है. एसपी शुक्ल ने बताया कि इस डायरी का अध्ययन किया जाएगा, जिससे नक्सलियों की कई महत्वपूर्ण जानकारियों से पुलिस अवगत हो पाएगी. उन्होंने बताया कि इस डायरी के जरिए नक्सलियों के कई बड़े राज खुल सकते हैं.

इनाम नक्सली डेविड की निशानदेही पर मिला डंप

बता दें कि 29 जून की रात कटेंगा से पेंड्रीडीह के रास्ते में पड़ने वाले जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई, जिसमें घायल हुए नक्सली डेविड को पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 30 जून को ढूंढ निकाला था. मुठभेड़ के दौरान नक्सली डेविड घायल हुआ था, जिसका इलाज अभी जारी है. नक्सली डेविड की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में सर्चिंग पार्टी भेजकर डंप सामानों को ढूंढने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस को सफलता मिली है. डंप सामानों में पुलिस को 3-4 स्टील के डिब्बे, एके-47 के 35 कारतूस, 9mm के 345 कारतूस, SLR के 169 कारतूस, 303 राइफल के 165 कारतूस सहित बड़ी संख्या में कारतूस मिले हैं.

पढ़ें- राजनांदगांव: नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 30 लाख के इनामी नक्सली का पुलिस करा रही इलाज

एसपी जीतेंद्र शुक्ला ने बताया कि जल्द ही पुलिस डायरी के जरिए नक्सलियों के कई और राज खंगालने की तैयारी कर रही है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

राजनांदगांव: नक्सल मोर्चे पर प्रदेश की पुलिस लगातार डटी हुई है. एक तरफ जहां राजनांदगांव पुलिस शहीद एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 शहीद जवानों की शहादत के 11 साल पूरा होने पर श्रद्धांजलि दे रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की सर्चिंग पार्टी गातापार और बाघ नदी के जंगलों में नक्सलियों का डंप सामान ढूंढने में लगी हुई थी. पुलिस को इस सर्चिंग ऑपरेशन में बड़ी सफलता भी मिली और नक्सलियों के चार डंप बरामद किए गए. इनमें एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट सहित नक्सली साहित्य मिले हैं.

नक्सली डंप बरामद

रविवार को पुलिस की अलग-अलग सर्चिंग पार्टी गातापार के धोबेदल्ली, मांगीखोली और छुरिया पानी के जंगलों में नक्सल डंप तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को चार अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों के डंप मिले हैं. इस डंप में भारी मात्रा में हथियार, डेटोनेटर, वायरलेस सेट सहित नक्सल साहित्य मिले हैं. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि DRG जिला पुलिस बल और छत्तीसगढ़ संयुक्त बल सहित BDS (Bomb Disposal Squad) की टीम अलग-अलग पार्टी के साथ तैनात थी. यही वजह है कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

नक्सल CCM दीपक तेलतुमड़े की पर्सनल डायरी बरामद

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों के डंप में जहां बड़ी मात्रा में वॉकी-टॉकी मिले हैं, वहीं नक्सलियों के CCM दीपक तेलतूमड़े की पर्सनल डायरी भी डंप से मिली है. एसपी शुक्ल ने बताया कि इस डायरी का अध्ययन किया जाएगा, जिससे नक्सलियों की कई महत्वपूर्ण जानकारियों से पुलिस अवगत हो पाएगी. उन्होंने बताया कि इस डायरी के जरिए नक्सलियों के कई बड़े राज खुल सकते हैं.

इनाम नक्सली डेविड की निशानदेही पर मिला डंप

बता दें कि 29 जून की रात कटेंगा से पेंड्रीडीह के रास्ते में पड़ने वाले जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई, जिसमें घायल हुए नक्सली डेविड को पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 30 जून को ढूंढ निकाला था. मुठभेड़ के दौरान नक्सली डेविड घायल हुआ था, जिसका इलाज अभी जारी है. नक्सली डेविड की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में सर्चिंग पार्टी भेजकर डंप सामानों को ढूंढने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस को सफलता मिली है. डंप सामानों में पुलिस को 3-4 स्टील के डिब्बे, एके-47 के 35 कारतूस, 9mm के 345 कारतूस, SLR के 169 कारतूस, 303 राइफल के 165 कारतूस सहित बड़ी संख्या में कारतूस मिले हैं.

पढ़ें- राजनांदगांव: नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 30 लाख के इनामी नक्सली का पुलिस करा रही इलाज

एसपी जीतेंद्र शुक्ला ने बताया कि जल्द ही पुलिस डायरी के जरिए नक्सलियों के कई और राज खंगालने की तैयारी कर रही है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.