राजनांदगांव: राजनांदगांव जिला न्यायालय सहित जिले के 44 खंडपीठ में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस वर्ष का यह अंतिम नेशनल लोक अदालत था. इसमें कई तरह के मामलों का निपटारा हुआ. इस बार नेशनल लोक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सुनवाई हुई. National Lok Adalat organized in Rajnandgaon
बड़ी संख्या में पहुंचे पक्षकार: नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में पक्षकार पहुंचे. इस बार नेशनल लोक अदालत के लिए करीब 44 खंडपीठों का गठन किया गया. जिसमें तहसील न्यायालय खैरागढ़, डोंगरगढ़,अंबागढ़ चौकी सहित कुल 44 खंडपीठ में आज नेशनल लोक अदालत के तहत सुनवाई हुई. इस अदालत के जरिए त्वरित सुनवाई कर मामलों का निपटारा किया गया. Rajnandgaon latest news
नेशनल लोक अदालत में इन मामलों का हुआ निपटारा: नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी, सिविल प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों का निपटारा किया गया. राजनंदगांव जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में पक्षकार पहुंचे और अपने अपने केसों की सुनवाई में शामिल हुए.