राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी प्रचार जोरों पर है. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक नंद कुमार साय एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही 75 प्लस सीटें जीतने का दावा किया.
साय ने किया 75 प्लस सीट जीतने का दावा: साय ने कहा कि राम वन पथ गमन कांग्रेस बनवा रही है, जिससे प्रदेश की जनता का सहयोग कांग्रेस के साथ है. निश्चित ही इस बार कांग्रेस 75 प्लस सीटें जीतकर प्रदेश में जीत का परचम लहराएगी.
मैं यहां राजनांदगांव विधानसभा सीट में प्रचार करने आया हूं.राजनांदगांव सीट का मुकाबला कड़ा है. निश्चित ही हम चाहेंगे कि कांग्रेस की प्रत्याशी की जीत हो.- नंद कुमार साय, कांग्रेस नेता
अभी चुनाव महत्वपूर्ण है: इस दौरान मीडिया ने साय से सवाल पूछा कि आपने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश किया है. इस बार पार्टी ने आपको टिकट नहीं दिया. इस पर साय ने कहा कि, " ये तो पार्टी ही तय करेगी कि किसे टिकट देना है किसे नहीं. अभी तो चुनाव महत्वपूर्ण है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताना है. सरकार बनानी है, उसके बाद तो अभी बहुत सारे चुनाव हैं. तब टिकट के लिए देखेंगे."
बता दें कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव है. यहां चुनावी प्रचार तेज हो गया है. इस क्षेत्र से पूर्व सीएम रमन सिंह विधायक हैं. यहां से कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को टिकट दिया है. ये सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से लगातार रमन सिंह जीत हासिल करते आए हैं. यही कारण है कि कांग्रेस इस सीट पर जीत दर्ज की पूरी कोशिश में है.