राजनांदगांव : रामनगर निवासी कैलाश नानवाटकर को अपने ही घर से आने-जाने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है. इसकी शिकायत लेकर वे तीसरी बार जनदर्शन में पहुंचे. कैलाश ने कहा कि, 'अगर मेरी समस्या का हल नहीं निकला तो मैं आत्मदाह कर लूंगा'. उसने कहा कि, 'मेरी मौत के जिम्मेदार कलेक्टर होंगे'.
बता दें कि, रामनगर निवासी नानवाटकर ने कुछ साल पहले यहां मकान बनाया था. उस वक्त इलाके में आम रास्ता दिखाकर प्लॉटिंग करने वाले लोगों ने जमीन बेची थी. कुछ साल बाद आसपास के इलाकों में निर्माण होने लगे तो आम रास्ता ही नहीं रहा.
समस्या को लेकर अंतिम बार आवेदन
नानवाटकर ने जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर दो बार शिकायत की ताकि आने-जाने के लिए रास्ता मिल सके, लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकाला. इस कारण कैलाश कलेक्टर जनदर्शन में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और आवेदन दिया. इसके साथ ही उसने चेतावनी भी दी कि, अगर समस्या का हल नहीं निकाला गया तो आत्मदाह कर लेगा.
पढ़ें : एक मंदिर ऐसा भी, जहां हर रोज गांधी की होती है पूजा
नक्शा देखकर कार्रवाई करने के निर्देश
मामले में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि, 'जनदर्शन में प्रार्थी ने आवेदन दिया है इस मामले को लेकर SDM को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, यदि जांच में आरोप सही पाए गए तो प्रार्थी को राहत देने के लिए निर्देश दिए गए हैं.