राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसी कड़ी में राजनांदगांव के सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का आदेश प्रशासन ने दिया था. प्रशासन के आदेश के बाद इस तरह के कई डिपार्टमेंटल स्टोर्स ने व्यवसाय बंद कर दिया था. लेकिन गंज चौक में स्थित शॉपिंग मॉल विशाल मेगा मार्ट में ग्राहकों की आवाजाही चल रही थी. प्रशासन ने इन संस्थानों को होम डिलीवरी की इजाजत भर दी ,थी लेकिन यहां का व्यवसाय पहले की तरह चल रहा था. जिसके बाद मेगा मार्ट पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है.
![Mega Mart Seal Corporation fined 25 thousand in rajnandgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rjd-04-moll-avb-7205407_17042020194925_1704f_1587133165_610.jpg)
इसके साथ ही अधिकारियों ने मॉल को सील भी कर दिया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मेगा मार्ट के संचालक लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. मॉल बंद किए जाने के आदेश पर भी खुलेआम मॉल का संचालन किया जा रहा था.
नायाब तहसीलदार ने की कार्रवाई
लॉकडाउन के बाद भी व्यवसाय करने की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार की सुबह नायब तहसीलदार और उनकी टीम ने मेगा मार्ट का निरीक्षण कर सील किया गया