राजनांदगांव: शहर के पिपरिया वार्ड में मुस्लिम महिला ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अलग ही भक्ति दिखाई. उन्होंने पहले वार्ड की महिलाओं को एक जगह इकट्ठा किया और खुद अन्य महिलाओं के साथ भगवा साड़ी धारण कर सिरपर कलश लिया. श्रीराम की धुन पर पूरे गांव की यात्रा पर निकल पड़ी और मंदिर निर्माण के लिए धन चंदा इकट्ठा करने लगी. शबाना बेगम खैरागढ़ के पिपरिया वार्ड में रहती है. खास बात यह है कि शबाना भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रह चुकी है.
भाजपा ने बुधवार 20 जनवरी कलश यात्रा निकाली थी, जिमसें करीब 300 महिलाओं ने शिरकत की थी. इस लिस्ट में शबाना का नाम उसमें शामिल नहीं था. उक्त मुहिम को लेकर शबाना का कहना है कि वह फिलहाल राजनीतिक गतिविधियों से काफी दूर हैं, लेकिन भगवान श्रीराम जैसे सभी के है, वैसे ही मेरे भी है.
पढ़ें- अपनी नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग क्यों कर रहे हैं लोग ?
खुद से कलश यात्रा का किया इंतजाम
गुरुवार की सुबह शबाना ने वार्ड की महिलाओं से चर्चा कर कलश का इंतजाम किया. पिपरिया के शिव मंदिर में तकरीबन 15 महिलाएं इकट्ठा हुईं. जिसके बाद श्रीराम की धुन पर जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा पर महिलाएं निकल पड़ी. शिव मंदिर से निकलकर नुरानी मस्जिद के सामने से गुजरकर पूरे वार्ड में परिक्रमा की. जो दुर्गा मंदिर में जाकर समाप्त हुआ.
शबाना सेवाभावना के मामले में भी सबसे आगे है. वह नवरात्रि के दौरान पिपरिया वार्ड में ही राजनांदगांव-कवर्धा मार्ग पर पंडाल लगाकर वह पदयात्रियों की सेवा करती हैं. उनके लिए फलाहार व चाय-नाश्ते का इंतजाम करती हैं. खास बात यह है कि इस काम में उनका पूरा परिवार उनका साथ देता है. यहीं वजह है कि शबाना शहर सहित सर्वसमाज के लिए हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है.