राजानांदगांव: राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र Lalbagh police station area में युवक ओम प्रकाश साहू (26) की एक नाबालिग ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की सुबह 8.30 बजे नाबालिग ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद युवक को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. minor killed a young man with a sharp weapon
जानिए पूरा मामला: युवक कुछ काम से आया हुआ था. इस दौरान नाबालिग ने धारदार हथियार से बाइक सवार युवक की हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. आपसी विवाद में ही नाबालिग ने इतना बड़ा कदम उठाते हुए युवक की जान ले ली. लालबाग थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे जुवेलाइन कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है. जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में लव, लिवइन और मर्डर, पांच साल बाद आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार
क्या कहते हैं अफसर: सीएसपी अमित पटेल CSP Amit Patel ने बताया कि " नाबालिग ने धारदार हथियार से ओम प्रकाश साहू के गले और सिर पर वार किया. सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने नाबालिग को अपनी गिरफ्त में लेकर पूरे मामले की पूछताछ की. इस पूछताछ में यह निकलकर आया कि उसने आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है. और जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.