राजनांदगांव : सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध कराने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सदन में अपनी बातें रखी. सांसद ने कहा कि स्टेशनों में निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं. ट्रेनों के स्टॉपेज का विस्तारीकरण हो.
-
लोकसभा सत्र के दौरान डोंगरगढ़ से कटघोरा तक नई रेल लाइन हेतु बजट में 500 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने के लिए @PMOIndia श्री @narendramodi जी, रेल मंत्री श्री @PiyushGoyal जी काआभार व्यक्त किया और रेल लाइन निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने की बात रखी. pic.twitter.com/x2FuATesq3
— Santosh Pandey (@santoshpandey44) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लोकसभा सत्र के दौरान डोंगरगढ़ से कटघोरा तक नई रेल लाइन हेतु बजट में 500 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने के लिए @PMOIndia श्री @narendramodi जी, रेल मंत्री श्री @PiyushGoyal जी काआभार व्यक्त किया और रेल लाइन निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने की बात रखी. pic.twitter.com/x2FuATesq3
— Santosh Pandey (@santoshpandey44) March 13, 2020लोकसभा सत्र के दौरान डोंगरगढ़ से कटघोरा तक नई रेल लाइन हेतु बजट में 500 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने के लिए @PMOIndia श्री @narendramodi जी, रेल मंत्री श्री @PiyushGoyal जी काआभार व्यक्त किया और रेल लाइन निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने की बात रखी. pic.twitter.com/x2FuATesq3
— Santosh Pandey (@santoshpandey44) March 13, 2020
सांसद पांडेय ने बजट 2020-21 में डोंगरगढ़ से कटघोरा तक नए रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को आभार व्यक्त किया. कहा कि कई सालों से क्षेत्र की जनता इस उपहार का इंतजार कर रही थी. इस नई रेल लाइन के शुरू होने से डोंगरगढ़ सहित सभी क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा. इस रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की बात भी कही.
रेल लाइन की सुविधा का जल्द मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि हैदराबाद से रक्सौल तक जाने वाली ट्रेन का राजनांदगांव में स्टॉपेज किया जाए. इसके अलावा डोंगरगांव से कटघोरा तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि नई रेल लाइन की सुविधा लोगों को मिल सके. उन्होंने कहा कि नांदेड से सांतरागांछी जाने वाली ट्रेन का डोंगरगढ़ में स्टॉपेज दिया जाए, जिससे नांदेड तीर्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा.
सारनाथ एक्सप्रेस का हो विस्तारीकरण
सांसद ने कहा कि सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग में लगभग दस घंटे खड़ी रहती है. यदि उसका गोंदिया तक विस्तारीकरण किया जाए, तो प्रयागराज तीर्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को इससे लाभ मिलेगा. उसी तरह दुर्ग से राजेंद्र नगर तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस भी दुर्ग में लगभग 11 घंटे खड़ी रहती है उसका विस्तार गोंदिया तक हो. रायपुर से लखनऊ तक जाने वाली गरीब रथ का भी विस्तारीकरण कर उसे गोंदिया तक चलाने से राजनांदगांव के यात्रियों को भी राहत मिलेगी. साथ ही बोरतालाब से मुढ़ीपार क्षेत्र जो कि नागपुर डीआरएम में आता है उसे बिलासपुर डीआरएम में शामिल किया जाए.
काम में तेजी लाएं
पांडेय ने कहा कि डोंगरगढ़ में नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा है, जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ और राजनांदगांव में निर्भया फंड के तहत स्टेशन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने के कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अभी तक उस पर कार्य शुरू नहीं हुआ है. इसे भी जल्द शुरू किया जाए ताकि महिलाओं को इसका लाभ मिल सके.