राजनांदगांव: डोंगरगांव में बिछाए गए पाइपलाइन के टूटने और लीकेज होने की शिकायत सामने आ रही थी. एसडीएम ने पीएचई विभाग और ठेकेदार को तत्काल काम में सुधार करने के लिए निर्देशित किया था. विधायक दलेश्वर साहू ने भी फिल्टर प्लांट पहुंचकर काम का जायजा लिया. विधायक ने पीएचई विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार को कड़े शब्दों में 31 मई तक काम पूरा करने की चेतावनी दी है. ताकि नगर की जनता को इसका शीघ्र लाभ मिल सके.
नवीन जल आवर्धन योजना अंतर्गत नगर की जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय विधायक ने 31 मई तक का समय दिया है. विधायक ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. नगर में पेयजल व्यवस्था सही किये जाने के लिए लगभग 12 करोड़ की लागत से नवीन जल आवर्धन योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है. इस योजना का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. वर्तमान में पाईप लाइन टेस्टिंग का काम जारी है, जिसके कारण नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अनावश्यक पानी का बहाव हो रहा है. इस संबंध में 2 दिन पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हितेश पिस्दा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरबी तिवारी ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर पीएचई विभाग के अधिकारियों को पाइप का लिकेज बंद करने के लिए निर्देशित किया था.
राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित गांवों में हो रहे सड़क निर्माण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
ठेकेदार को लगाए फटकार
विधायक ने शासन के महत्वाकांक्षी योजना से नगर की जनता को पेयजल उपलब्ध नहीं कराने के लिए नाराजगी व्यक्त की है. शहर के विभिन्न वार्डों में टेस्टिंग के कारण अनावश्यक बह रहे पानी की रोकथाम के लिए मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश देते हुए ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई है. इंटकवेल निरीक्षण के दौरान सीएमओ आरबी तिवारी ने कार्यपालन अभियंता एसएन पांडेय से निकाय क्षेत्र में होने वाले पानी के बहाव को रोकने और निकाय के तीन ओव्हर हेडटेंक नया बस स्टैण्ड, मटिया और करियाटोला में इंटर कनेक्शन कर नवीन जल आवर्धन योजना से पानी भरने की मांग की है. एसएन पांडेय ने काम जल्द करवाने की बात कही है.
इंटकवेल निरीक्षण के बाद विधायक ने मटिया रोड तिराहे में स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी किया. इस दौरान दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ललित लोढा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरबी तिवारी, कार्यपालन अभियंता एसएन पांडेय सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.