राजनांदगांव: भिलाई के रहने वाले ढाबा संचालक बलजीत सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह को राजनांदगांव पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के साकोली गांव से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने बीच रास्ते में उसे छोड़ दिया और भाग निकले. नाबालिग लड़के को लेकर पुलिस राजनांदगांव के लिए निकल गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है. नाबालिग से पूछताछ के बाद आरोपियों के स्केच तैयार किए जाएंगे, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करेगी.
भिलाई के रहने वाले ढाबा संचालक बलजीत सिंह के नाबालिग बेटे गुरप्रीत सिंह का अज्ञात कार चालकों ने बीती रात उनके ही ढाबे से अपहरण कर लिया था. सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देवादा में बलजीत सिंह ढाबा चलाते हैं, जहां पर अज्ञात कार चालकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपहरण की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया और उनकी तलाश में जुट गई.
दो कारों में पहुंचे थे अपहरणकर्ता
बलजीत सिंह ग्राम देवादा में ढाबा चलाते हैं. कल रात ढाबे में उनका नाबालिग बेटा गुरप्रीत सिंह बैठा था. इस दौरान ढाबे पर दो कार पहुंची और कार में बैठे अज्ञात लोगों ने गुरप्रीत को किसी काम से कार के अंदर बुलाया और अचानक उसे लेकर वहां से फरार हो गए. कार देवादा से राजनांदगांव निकली. इस बीच ढाबा के वर्करों को शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना बलजीत को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस हरकत में आई. देखते ही देखते 3 जिलों की पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में लग गई.
वर्करों ने बताया कार का नंबर
ढाबे में काम करने वाले वर्करों ने पुलिस को बताया कि आरोपी जिस कार में आए थे, उनमें से एक कार छत्तीसगढ़ और दूसरी हरियाणा की थी. वर्करों ने पुलिस को दोनों कार का नंबर भी बताया. पुलिस कार के नंबरों के आधार पर टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पढ़ें- पुलिस पस्त,अपराधी मस्त!: छत्तीसगढ़ के वो 5 बड़े केस, जिनमें पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
इस मामले में एसपी डी श्रवण का कहना है कि नाबालिग लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया है. जल्दी ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी. पुलिस की टीम आरोपियों के खिलाफ मिले सुराग के आधार पर पूरी सरगर्मी के साथ उन्हें तलाश कर रही है.