राजनांदगांव: शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस बीच जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर परिसर में गुरुवार को जिला कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में नवरात्र को लेकर तैयारियों और श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई.
साल में दो बार बड़े स्तर पर होता है मेले का आयोजन: मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. यहां साल में दो बार नवरात्र पर्व के दौरान बड़े स्तर पर मेले का आयोजन किया जाता है. इसमें मंदिर ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन की ओर सामूहिक रूप से व्यवस्थाएं की जाती है. गुरुवार को मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में जिला कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में नवरात्र पर्व के आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक में देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले माता के भक्तों को सुगमता से दर्शन लाभ मिल सके, इसे लेकर चर्चा की गई.
चुनाव के दौरान त्यौहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट: दरअसल, अगले माह विधानसभा चुनाव होने है. यही कारण है कि प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. इस बीच गुरुवार को हुई बैठक में विशेष दिशा निर्देश दिए गए. लाखों की तादाद में नवरात्र के दौरान पहुंचने वाले माता के भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. प्रशान चुनाव के दौरान पड़ने वाले पर्वों को लेकर भी अलर्ट मोड में है.
काफी प्रसीद्ध है माता का बम्लेश्वरी मंदिर: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में विराजमान मां बम्लेश्वरी का मंदिर देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है. माता के दर्शन के लिए नवरात्र पर लाखों की तादाद में भक्त पहुंचते हैं. 1600 फीट ऊंची पहाड़ों पर माता विराजमान है, जिसके दर्शन के लिए लगभग 1000 सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ता है. उसके साथ ही रोपवे की भी सुविधा उपलब्ध है. नवरात्र पर्व पर 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इनकी सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई है. बैठक में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे.