ETV Bharat / state

कुंए में उतरे 4 युवक, मलबे में दबने से एक की हुई मौत - khairagadh crime news

कुंआ में जमे मलबे की सफाई के लिए उतरे 4 युवक में से एक की मौत हो गई है.

man-died-due-to-drowning-in-a-well-at-rajnandgaon
मलबे में दबने से युवक की मौत
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:06 PM IST

Updated : May 4, 2020, 1:25 AM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव : गंडई थाना क्षेत्र के बिरखा गांव में रविवार को कुआं साफ करने उतरे युवक की मलबा में गिरने से मौत हो गई. जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं.

दरअसल, रविवार को गांव के ही महेश मरकाम, चंद्रेश नेताम, महेंद्र नेताम और पप्पू मेरावी गांव के पुराने सार्वजनिक कुएं को साफ करने के लिए उतरे थे. चारों कुआं के अंदर से मलबे को रस्सी और बाल्टी के सहारे बाहर निकालने का काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक कुएं के एक तरफ का पत्थर धंसने लगा. खतरे को भांपते हुए महेंद्र, चंद्रेश और पप्पू रस्सी के सहारे ऊपर चढ़ गए. लेकिन महेश नीचे ही रह गया, जिससे मलबा में दबने से मौके पर ही महेश की मौत हो गई.

दर्जन भर ग्रामीण कर रहे थे सफाई
करीब 60 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने के लिए गांव के करीब 12 लोग जुटे हुए थे. कुएं का पानी मोटर से निकालने के बाद चारों को कुएं के अंदर मलबा निकालने के भेजा गया था. सुबह से रस्सी के सहारे मलबा निकालने का काम चल रहा था. रस्सी की सहायता से ग्रामीण मलबे को बाहर खींच रहे थे. इसी बीच महेश की कुंआ में गिरने से मौत हो गई.

जेसीबी की मदद से शव निकालने की कोशिश
मलबे में दबे महेश को निकालने के लिए पहले ने ग्रामीणों ने प्रयास किया, लेकिन उसे निकाला नहीं जा सका. मलबा अधिक होने के कारण गंडई से तीन जेसीबी मंगाकर लाश को बाहर निकालने की कोशिश की गई. ग्रामीणों के अनुसार शाम छह बजे तक शव को निकाला नहीं जा सका. मामले की सूचना ग्रामीणों ने गंडई थाने में दे दी है.

खैरागढ़/राजनांदगांव : गंडई थाना क्षेत्र के बिरखा गांव में रविवार को कुआं साफ करने उतरे युवक की मलबा में गिरने से मौत हो गई. जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं.

दरअसल, रविवार को गांव के ही महेश मरकाम, चंद्रेश नेताम, महेंद्र नेताम और पप्पू मेरावी गांव के पुराने सार्वजनिक कुएं को साफ करने के लिए उतरे थे. चारों कुआं के अंदर से मलबे को रस्सी और बाल्टी के सहारे बाहर निकालने का काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक कुएं के एक तरफ का पत्थर धंसने लगा. खतरे को भांपते हुए महेंद्र, चंद्रेश और पप्पू रस्सी के सहारे ऊपर चढ़ गए. लेकिन महेश नीचे ही रह गया, जिससे मलबा में दबने से मौके पर ही महेश की मौत हो गई.

दर्जन भर ग्रामीण कर रहे थे सफाई
करीब 60 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने के लिए गांव के करीब 12 लोग जुटे हुए थे. कुएं का पानी मोटर से निकालने के बाद चारों को कुएं के अंदर मलबा निकालने के भेजा गया था. सुबह से रस्सी के सहारे मलबा निकालने का काम चल रहा था. रस्सी की सहायता से ग्रामीण मलबे को बाहर खींच रहे थे. इसी बीच महेश की कुंआ में गिरने से मौत हो गई.

जेसीबी की मदद से शव निकालने की कोशिश
मलबे में दबे महेश को निकालने के लिए पहले ने ग्रामीणों ने प्रयास किया, लेकिन उसे निकाला नहीं जा सका. मलबा अधिक होने के कारण गंडई से तीन जेसीबी मंगाकर लाश को बाहर निकालने की कोशिश की गई. ग्रामीणों के अनुसार शाम छह बजे तक शव को निकाला नहीं जा सका. मामले की सूचना ग्रामीणों ने गंडई थाने में दे दी है.

Last Updated : May 4, 2020, 1:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.