राजनांदगांव : सूर्यग्रहण के कारण डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी का मंदिर शनिवार रात 10 बजे ही बंद हो जाएगा. इसके बाद 21 जून रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद मंदिर के पट फिर से खोले जाएंगे. मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने सूर्य ग्रहण को देखते हुए मान्यता के तहत यह फैसला लिया है. शनिवार रात 10 बजे से लेकर रविवार दोपहर 3 बजे तक मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा.
मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समित के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या 21 जून दिन रविवार को सूर्य ग्रहण पढ़ रहा है. इस ग्रहण के दौरान 20 जून शनिवार रात 10:25 से सूतक लग जाएगा. वही ग्रहण का स्पर्श 21 जून रविवार सुबह 10:25 पर होगा. रविवार दोपहर 12:11 तक ग्रहण मध्य स्थिति में होगा और फिर 21 जून रविवार के दोपहर 1:49 पर ग्रहण मोक्ष स्थिति में होगा. इस दौरान मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के नीचे ऊपर दोनों ही मंदिरों के पट दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे.
सिद्धि के बाद खुलेंगे पट
उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर 3 बजे के बाद मंदिर खुलते ही सबसे पहले शुद्धिकरण का काम किया जाएगा. इसके बाद दर्शनार्थियों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मंदिर के पट खुलने के बाद अभिषेक श्रृंगार के बाद आरती के समय ही दर्शनार्थी माता के दर्शन कर सकेंगे.
पढ़ें-सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्य
ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिरों के पट बंद किए जाते रहे हैं. उसके बाद ग्रहण खत्म होते ही शुद्धिकरण का कार्य किया जाता है और फिर माता रानी की पूजा अर्चना शुरू की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ही मंदिर के पट बंद किए जा रहे हैं.