राजनांदगांव : कहते हैं जब इश्क का जुनून सिर चढ़कर बोलता है, तो आदमी किसी भी हद तक जा सकता है. ऐसा ही प्रेम प्रसंग का मामला शहर के बसंतपुर थाने में देखने को मिला है. जिसे सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं. क्योंकि आपस में प्रेम करने वाले प्रेमी जोड़े लड़का-लड़की नहीं बल्कि दोनों लड़की हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और उन्होंने शादी करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है.
इश्क का जुनून दोनों जोड़ों पर इस कदर हावी है कि 28 वर्षीय मालती साहू ने अपने प्यार को पाने के लिए अपना जेंडर चेंज कराने की प्रकिया भी शुरू करवा दी है. दोनों ने आपस में शादी करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है.
शादी के विरोध में परिजन
28 वर्षीय मालती साहू ने 18 वर्षीय प्रीति वर्मा से शादी करने के लिए उसके परिजन से मिलकर ये इच्छा जाहिर की, तो परिजनों के भी होश उड़ गए. वे इस शादी के विरोध में खड़े हैं. इसके चलते मालती ने प्रशासन के सामने गुहार लगाई है कि उन्हें शादी की अनुमति दी जाए.
पढ़ें : कोरिया : मंत्री प्रेमसाय सिंह का विवादित बयान, 'पीएम मोदी करवा रहे ट्रेनों में चोरी'
परिजनों ने कहा- बहका रही है मालती
वहीं पुलिस ने बताया कि 'मामले में परिजनों का आरोप है कि मालती पहले से ही शादीशुदा है और उसका तलाक हो चुका है. वह प्रीति को अपने जाल में फंसाकर उसे गलत धंधे में धकेलना चाहती है. इसके चलते वह शादी का विरोध कर रहे हैं'.
वहीं दूसरी ओर मालती ने पुलिस को हलफनामा दिया है कि वह अपना लिंग परिवर्तन कराकर शादी करना चाहती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादी को मान्यता दी है'. पुलिस इस मामले को लेकर उलझन में है और पुलिस ने उन्हें न्यायालय की शरण लेने की सलाह दी है.
'पुलिस नहीं कर रही कोई हस्तक्षेप'
इस मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि 'दोनों ही बालिग हैं और मालती की सेक्स बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इसका उसने हलफनामा भी पेश किया है. SDM कोर्ट में दोनों ही प्रेमी जोड़ों का बयान दर्ज कराया गया है. SDM ने भी निर्देश दिए हैं. पुलिस इस मामले में कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर रही है.