ETV Bharat / state

उतई के नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म केस में मिली सफलता, फरार आरोपी गिरफ्तार - DURG BHILAI NEWS

दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म केस में पुलिस को सफलता मिली है.

Durg Police Arrested Rape accused
दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 8:10 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित उतई थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई. इस केस में दुर्ग पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए त्रिनयन एप्प और सीसीटीवी फुटेज से उसकी शिनाख्त की, जिसके बाद खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की शिकायत : क्राइम ब्रांच के डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि 18 जनवरी को प्रार्थिया अपने परिजनों के साथ उतई थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि उसकी 6 साल की बच्ची के साथ अज्ञात आरोपी ने बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म किया है. घटना की जानकारी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वह फरार हो गया.

दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

गोंदिया रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और पतासाजी शुरू किया. पुलिस ने त्रिनयन एप्प के जरिए घटनास्थल से लेकर नेवई थाना क्षेत्र तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमे एक युवक की पहचान की गई. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन के आसपास आरोपी को देखा गया है. जिसके बाद दुर्ग पुलिस की टीम को गोंदिया रवाना किया गया.

दुर्ग पुलिस की टीम ने गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे वापस दुर्ग लाया है. आरोपी युवक शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है : हेमप्रकाश नायक, डीएसपी, क्राइम ब्रांच दुर्ग

आरोपी को न्यायालय के समक्ष किया पेश : मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

सीएएफ जवान ने युवती को मारा मुक्का, स्कूटी से बाइक को मारी थी टक्कर, एसएसपी से शिकायत
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को खोजा, अब तक 17 बच्चे बरामद
बस्तर में गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे ध्वजारोहण

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित उतई थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई. इस केस में दुर्ग पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए त्रिनयन एप्प और सीसीटीवी फुटेज से उसकी शिनाख्त की, जिसके बाद खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की शिकायत : क्राइम ब्रांच के डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि 18 जनवरी को प्रार्थिया अपने परिजनों के साथ उतई थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि उसकी 6 साल की बच्ची के साथ अज्ञात आरोपी ने बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म किया है. घटना की जानकारी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वह फरार हो गया.

दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

गोंदिया रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और पतासाजी शुरू किया. पुलिस ने त्रिनयन एप्प के जरिए घटनास्थल से लेकर नेवई थाना क्षेत्र तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमे एक युवक की पहचान की गई. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन के आसपास आरोपी को देखा गया है. जिसके बाद दुर्ग पुलिस की टीम को गोंदिया रवाना किया गया.

दुर्ग पुलिस की टीम ने गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे वापस दुर्ग लाया है. आरोपी युवक शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है : हेमप्रकाश नायक, डीएसपी, क्राइम ब्रांच दुर्ग

आरोपी को न्यायालय के समक्ष किया पेश : मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

सीएएफ जवान ने युवती को मारा मुक्का, स्कूटी से बाइक को मारी थी टक्कर, एसएसपी से शिकायत
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को खोजा, अब तक 17 बच्चे बरामद
बस्तर में गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे ध्वजारोहण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.