राजनांदगांव : डोंगरगढ़ पहाड़ के ऊपर मां बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों पर एक तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है.रात के अंधेरे में ये तेंदुआ मंदिर की सीढ़ियों पर देखा गया है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. साथ ही सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक तेंदुआ कभी सीढ़ियों पर बैठा हुआ तो कभी सीढ़ियों के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है. कुछ महीने पहले भी ऊपर पहाड़ों पर मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले रास्ते पर तेंदुआ दिखाई दिया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
मंदिर की सीढ़ियों पर दिखा तेंदुआ : वहीं एक बार फिर मां बमलेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों में तेंदुआ दिखाई दिया है. वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. मां बमलेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों में रात के समय तेंदुआ दिखाई देने से कौतूहल का विषय बना हुआ है. सीसीटीवी का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक तेंदुआ अठखेलियां करते हुए नजर आ रहा है. सीढ़ियों पर लेटते और घूमते दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- मोहला मानपुर के शिवनी गांव में मिला पैंगोलिन
कहां स्थित है मंदिर : बता दें कि जिले के डोंगरगढ़ में ऊपर पहाड़ी में विराजमान प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर है. 1600 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर हैं. बम्लेश्वरी मैया बगलामुखी रूप में विराजमान हैं. माता के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. वहीं यहां पहुंचने वाले लोग लगभग 1000 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर माता के दर्शन के लिए ऊपर पहाड़ी पर आते हैं.
ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की हर मन्नत पूरी होती है. इसलिए यहां दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं और माता की पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन ऐसे स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस होना चाहिए. अगर यहां जंगली जानवर आएंगे तो लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.