खैरागढ़/राजनांदगांव : खैरागढ़ सिविल अस्पताल की लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया है. महिला के सहकर्मियाें का सैंपल लिया गया हैं. वही गांव पांडादाह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव में प्रवेश को लेकर रोक लगा दी गई है. इधर पड़ोसी गांव वालों ने भी पांडादाह से अपने गांव की ओर आने वाले रास्तों काे बंद कर दिया है.
बता दें कि सिविल अस्पताल की लैब टेक्नीशियन महिला अपने गांव पांडादाह से आना-जाना करती थी. इस वजह से बहुतों से उनका संपर्क हुआ है. महिला के संक्रमित मिलने के बाद अब उनकी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. उनके परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है, वही संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.
कुछ दिन पहले घर में थी शादी
लैब टेक्नीशियन महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले उनके के घर में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ है. जहां उनके परिवार के बहुत से लोग शामिल हुए थे. इस वजह से अब स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है.
पढ़ें-कांकेर के बीएसएफ कैंप में कोरोना विस्फोट, 14 जवान मिले संक्रमित
घर वाले चलाते हैं होटल
संक्रमित मिली महिला के घर वाले होटल का संचालन करते हैं, जो सोमवार देर रात तक चलता रहा. वही कोरोना रिपोर्ट आने के बाद होटल को बंद किया गया है. अगर महिला के परिजन भी संक्रमित निकले तो बड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि होटल में कितने लोगों का आना-जाना होगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है