ETV Bharat / state

Khairagarh : खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के बेटे का निधन - Khairagarh MLA Yashoda Verma

खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई.प्रवीण पिछले महीने एक सड़क हादसे में घायल हुए थे.जिसके बाद उनका इलाज रायपुर में चल रहा था.

Etv Bharat
खैरागढ़ विधायक के बेटे का निधन
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 7:28 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. बीते दिनों यशोदा वर्मा का बेटा अपने दोस्तों के साथ जगदलपुर जा रहा था. तभी धमतरी कांकेर रोड पर कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस कार में प्रवीण के साथ उसके दोस्त भी थे.जिन्हें गंभीर चोटें आईं थी. दोस्तों के साथ प्रवीण को इलाज के लिए रायपुर लाया गया. लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई.

Khairagarh
सीएम भूपेश ने जताया शोक

कब हुआ था हादसा : ये हादसा 19 फरवरी की रात को हुआ था. जहां तेज गति की एक कार जगदलपुर जाते वक्त हादसे का शिकार हुई थी. हादसे में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. इस हादसे की खबर पुलिस को दी गई.जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तभी इस बात का पता चला कि कार में विधायक के बेटे प्रवीण भी मौजूद थे.जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थी.

ये भी पढ़ें- तुमड़ीबोड हाईवे पर ट्रेलर पलटा

एक महीने तक चला इलाज : हादसे के एक महीने बाद तक प्रवीण का इलाज अस्पताल में चल रहा था.लेकिन सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब प्रवीण ने अंतिम सांसें ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा और कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा के निधन का समाचार दुखद है. एक सड़क दुर्घटना के बाद वह लंबे समय से अस्पताल में जंग लड़ रहे थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे.''

राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. बीते दिनों यशोदा वर्मा का बेटा अपने दोस्तों के साथ जगदलपुर जा रहा था. तभी धमतरी कांकेर रोड पर कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस कार में प्रवीण के साथ उसके दोस्त भी थे.जिन्हें गंभीर चोटें आईं थी. दोस्तों के साथ प्रवीण को इलाज के लिए रायपुर लाया गया. लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई.

Khairagarh
सीएम भूपेश ने जताया शोक

कब हुआ था हादसा : ये हादसा 19 फरवरी की रात को हुआ था. जहां तेज गति की एक कार जगदलपुर जाते वक्त हादसे का शिकार हुई थी. हादसे में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. इस हादसे की खबर पुलिस को दी गई.जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तभी इस बात का पता चला कि कार में विधायक के बेटे प्रवीण भी मौजूद थे.जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थी.

ये भी पढ़ें- तुमड़ीबोड हाईवे पर ट्रेलर पलटा

एक महीने तक चला इलाज : हादसे के एक महीने बाद तक प्रवीण का इलाज अस्पताल में चल रहा था.लेकिन सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब प्रवीण ने अंतिम सांसें ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा और कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा के निधन का समाचार दुखद है. एक सड़क दुर्घटना के बाद वह लंबे समय से अस्पताल में जंग लड़ रहे थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.