राजनांदगांव: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा आज राजनांदगांव लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव किया गया. खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों में पेंच रिपेयरिंग कार्य में लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. 10 दिन के अंदर जांच कर एसडीओ और ठेकेदार पर एफआईआर और कार्रवाई की मांग की जा रहाी है. अपनी इन मांगों को लेकर जेसीसीजे के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव कर मांग पत्र सौंपा है. JCCJ protest in front of PWD office
क्या है पूरा मामला: राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में गुंडरदेही, उमरवाही, गोडालवाही, मटिया, करमरी की सड़कों की पेंच रिपेयरिंग के नाम लाखों रूपये के भ्रष्टाचार का मामला बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश महासचिव एवं कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग का घेराव किया गया. इस दौरान पहले से सूचना देने के बाद भी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता देवेंद्र नेताम नदारद रहे. जिस पर जनता कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के गेट पर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारी को मौके पर बुलाने की बात कही, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे. तो जनता कांग्रेस ने सब इंजीनियर को अपना ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ
सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप: जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने कहा कि "एसडीओ अहमद नवाज दानिश और नंदनी कंट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा साठगांठ किया है. सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया गया है." उन्होंने कहा कि "इस मामले में सारे साक्ष्य होने के बाद भी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपने के दौरान लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर राजशेखर मेश्राम ने कहा कि "इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों तक ज्ञापन भेजा जाएगा.